नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आप विधायक प्रकाश जरवाल की जमानत याचिका पर शहर की पुलिस से आज जवाब मांगा. जरवाल को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित हाथापाई मामले में गिरफ्तार किया गया था. न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और उन्हें सात मार्च तक इस मामले में स्थिति रिपोर्ट जमा कराने का निर्देश दिया. जरवाल को सत्र अदालत ने यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने 56 वर्षीय अधिकारी के ‘‘सम्मान से खुलेआम खिलवाड़’ किया. जिसके बाद विधायक ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.
विधायक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका एम जॉन ने अदालत को बताया कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है और अब उन्हें हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है. जॉन ने कहा, ‘‘ प्रबुद्ध सत्र न्यायाधीश इस पर गौर नहीं कर पाए कि प्राथमिकी अगले दिन दोपहर एक बजे दर्ज करवाईगयी. यह ध्यान में रखते हुए कि शिकायतकर्ता (प्रकाश) खुद एक शक्तिशाली पद पर हैं और दिल्ली पुलिस के सर्वोच्च अधिकारियों से उनका सीधा संपर्क है, यह विलंब काफी अधिक है.’ उन्होंने कहा,‘‘ ऐसे में यह साफ है कि प्राथमिकी दर्ज करवाने का फैसला बाद में लिया गया और इसके पीछे उद्देश्य याचिकाकर्ता और अन्य को इसमें फंसाना था.’
वरिष्ठ अधिवक्ता ने अदालत में कहा कि पुलिस ने अन्य मामलों में विधायक के शामिल होने के बारे में गलत तस्वीर पेश की है क्योंकि वे मामले राजनीतिक थे और या तो वे रद्द हो चुके हैं या फिर सच साबित नहीं हुए हैं. अधिवक्ता ने देवली से विधायक जरवाल को छोड़ने की मांग की और कहा कि वह वर्तमान विधायक हैं ना कि कोई आदतन अपराधी. जरवाल को 20 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में विधायक अमानतुल्ला खान को भी गिरफ्तार किया गया है. यह मामला 19 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बैठक के दौरान कथित हाथापाई किए जाने से संबंधित है.