17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगे बढ़ने के लिए कड़े संघर्ष की जरूरत : सिस्टर पुष्पा

लोहरदगा़ : उर्सुलाइन कांवेंट बालिका उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा की छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर पुष्पा ने कहा की बिना संघर्ष के जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता है. इंसान तभी आगे बढ़ सकता है जब वह ईमनदारी से मेहनत करता है. बिना […]

लोहरदगा़ : उर्सुलाइन कांवेंट बालिका उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा की छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर पुष्पा ने कहा की बिना संघर्ष के जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता है. इंसान तभी आगे बढ़ सकता है जब वह ईमनदारी से मेहनत करता है. बिना मेहनत के हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते. इसलिए हमें हमेशा कड़ी मेहनत व संघर्ष करने की जरूरत है. जिंदगी में शार्ट-कट का कोई महत्व नहीं है. बगैर कोशिश के कामयाबी हासिल नहीं होती है. उन्होंने कहा की आप लोगों ने इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण किया है और आप में कुछ कर गुजरने की तमन्ना है.

यहां शिक्षा के साथ-साथ संसकार भी दिया गया है और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी देश के लिए एक धरोहर बनेंगीं. मेरी व इस विद्यालय की शुभकामना आपके साथ है. ईश्वर आप को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाये यही मेरी कामना है. उन्होंने कहा कि मंजिल उन्हें मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसले से उड़ान होती है. इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मौके पर कक्षा 10वीं की 173 छात्राएं तथा विद्यालय परिवार के तमाम लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें