जयनगर : आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह का 18वां वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. अध्यक्षता मुखिया अशोक यादव व संचालन प्राचार्य रामकिसुन यादव ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने किया. निदेशक कन्हायचंद्र यादव ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान भी जरूरी है. आज विज्ञान तरक्की कर रहा है, सब कुछ धीरे-धीरे ऑनलाइन होते जा रहा है.
ऐसे में तकनीकी ज्ञान रहने पर बेरोजगारी घटेगी. प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि निजी विद्यालयों के प्रयास से जयनगर प्रखंड में शिक्षा का विकास गति से हो रहा है. इसमें अभिभावकों का भी अहम योगदान है. जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटा व बेटी का भेदभाव न बरतें, आज बेटियां भी हर मुकाम हासिल कर रही है. जिप सदस्य पवन सिंह ने कहा कि किताब के सुनहरे अक्षरों में बच्चों का भविष्य छिपा है, इसलिए शिक्षा हर हाल में जरूरी है. शिक्षाविद डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि निजी विद्यालय के संचालन में जो कठिनाई हैं, उसे अभिभावकों के सहयोग से दूर किया जा सकता है.
कार्यक्रम को जिप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव ने भी संबोधित किया. निदेशक कन्हाय चंद्र यादव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मौके पर जिप सदस्य मुनिया देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, झाविमो नेत्री प्रमिला वर्णवाल, पूर्व थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, पंसस महावीर यादव, सुरेश यादव, मंजु देवी, मुखिया अजमेरी खातून, चूरन खान, बासुदेव यादव, हीरामन मिस्त्री, नीलकंठ वर्णवाल, अर्जुन चौधरी, मो सतार आदि मौजूद थे.