22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के साथ तकनीकी ज्ञान भी जरूरी : अमित कुमार

जयनगर : आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह का 18वां वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. अध्यक्षता मुखिया अशोक यादव व संचालन प्राचार्य रामकिसुन यादव ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने किया. निदेशक कन्हायचंद्र यादव ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षा के […]

जयनगर : आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह का 18वां वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. अध्यक्षता मुखिया अशोक यादव व संचालन प्राचार्य रामकिसुन यादव ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने किया. निदेशक कन्हायचंद्र यादव ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान भी जरूरी है. आज विज्ञान तरक्की कर रहा है, सब कुछ धीरे-धीरे ऑनलाइन होते जा रहा है.

ऐसे में तकनीकी ज्ञान रहने पर बेरोजगारी घटेगी. प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि निजी विद्यालयों के प्रयास से जयनगर प्रखंड में शिक्षा का विकास गति से हो रहा है. इसमें अभिभावकों का भी अहम योगदान है. जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटा व बेटी का भेदभाव न बरतें, आज बेटियां भी हर मुकाम हासिल कर रही है. जिप सदस्य पवन सिंह ने कहा कि किताब के सुनहरे अक्षरों में बच्चों का भविष्य छिपा है, इसलिए शिक्षा हर हाल में जरूरी है. शिक्षाविद डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि निजी विद्यालय के संचालन में जो कठिनाई हैं, उसे अभिभावकों के सहयोग से दूर किया जा सकता है.

कार्यक्रम को जिप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव ने भी संबोधित किया. निदेशक कन्हाय चंद्र यादव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मौके पर जिप सदस्य मुनिया देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, झाविमो नेत्री प्रमिला वर्णवाल, पूर्व थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, पंसस महावीर यादव, सुरेश यादव, मंजु देवी, मुखिया अजमेरी खातून, चूरन खान, बासुदेव यादव, हीरामन मिस्त्री, नीलकंठ वर्णवाल, अर्जुन चौधरी, मो सतार आदि मौजूद थे.

विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा: वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम की शुरुआत देवेंद्र, मनीषा, रानी, सुमन, संजू, शीतल, रजनी, नीतू, चंचला, सपना, आशा, पूजा, काजल, खुशबू, निशा, ऋतिका, प्रियंका ने गणेश वंदना सह स्वागत नृत्य से की. अंजली, रिया, कल्पना, अमृता, सुनीता, सबाना, प्रीति, रूपाली, सरिता, सुमन, सृष्टि, मनीषा, राज कुमार, आकाश, प्रिंस राज, विक्रम, प्रिया, दशरथ, करण, अरुण, वंश, सुजल, नीलू, यशराज, लक्की प्रिया, निकिता, ममता, उर्मिला, कुंदन, ललिता, अन्नु, नीलम, अमिषा, साहिबा, लाजवंती, नूरजहां, शकुंतला, चांदनी, जहनाज, हसिना, खुशनुमा, गजाला, गुलाप्सा, सरिका, पलक, प्रांजल, प्रेरणा, ज्योति, दिव्या, सोनू, सोहेल, शिवमनी, रवि, विपुल, सीमा, डॉली, रामवचन, रामप्रवेश, रामानंद आदि बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत, नृत्य, झांकी, कव्वाली, नाटक आदि प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के निर्णायक प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाॅ बीएनपी वर्णवाल व बासुदेव यादव थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राजेंद्र राम, शिवशंकर यादव, राजेंद्र यादव, सुनील साव, पंकज कुमार सिंह, रंजीत राणा, रेशमा खातून, सुनील कुमार, मंजु कुमारी, संदीप कुमार साव, शंभु राणा, अमित कुमार यादव, संतोष यादव, मुकेश कुमार, मो युनूस, विजय कुमार, दीपक पांडेय, पंकज कुमार पांडेय, अंजनी कुमारी, बबीता कुमारी, पिंटू राणा, आशीष पांडेय, कृष्णा रविदास, राजू रविदास, शंकर राम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
शिक्षा के क्षेत्र में बेटा व बेटी में भेदभाव नहीं रखें : निर्मला
आज विज्ञान तरक्की कर रहा है, सब कुछ धीरे-धीरे ऑनलाइन होते जा रहा है. ऐसे में तकनीकी ज्ञान रहने पर बेरोजगारी घटेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें