अंतरराष्ट्रीय चैलेंज टॉफी साउथ जोन में लेगा भाग
Advertisement
पाकिस्तान में जलवा दिखायेगा नवादा का हैंडबॉल खिलाड़ी लक्की
अंतरराष्ट्रीय चैलेंज टॉफी साउथ जोन में लेगा भाग फैसलाबाद में 10 से 15 मार्च तक होगा मुकाबला नवादा नगर : नवादा का नीरज उर्फ लक्की का चयन भारतीय हैंडबॉल टीम के लिए किया गया है. 10 से 15 मार्च तक फैसलाबाद पाकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैलेंज ट्रॉफी साउथ जोन में वह भाग लेंगे. गोलकीपर के […]
फैसलाबाद में 10 से 15 मार्च तक होगा मुकाबला
नवादा नगर : नवादा का नीरज उर्फ लक्की का चयन भारतीय हैंडबॉल टीम के लिए किया गया है. 10 से 15 मार्च तक फैसलाबाद पाकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैलेंज ट्रॉफी साउथ जोन में वह भाग लेंगे. गोलकीपर के रूप मे चयनित लक्की का चयन केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में किया गया. सबसे पहले स्थान पर चयनित लक्की को भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. कशीचक प्रखंड के उपरावां निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव के बेटे लक्की ने हैंडबॉल के शुरुआती टिप्स स्थानीय हरिश्चंद्र स्टेडियम में लिया है़ बेहतर प्रदर्शन के आधार पर लक्की का चयन बिहार सरकार के एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र, पटना में हुआ था.
इनके खेल का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा हुआ और ये साईं, सेंटर दिल्ली के लिए चयनित हो गये. लक्की ने नवादा और बिहार को कई बार मेडल दिलाया है़ लक्की की उपलब्धि पर राष्ट्रीय अंपायर व बिहार हैंडबॉल कोच संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने हाल में ही बैंकॉक थाईलैंड में कॉन्टिनेंटल ट्रॉफी में स्वर्ण पदक भारतीय टीम को दिलाया था. होनहार खिलाड़ी लक्की का सपना है किओलिंपिक मेडल जीत कर जिला व राज्य का मान बढ़ाएं. बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, अध्यक्ष पंकज कुमार, नवादा हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार, सचिव आरपी साहू, श्रवण वर्णवाल , रामविलास प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद ,अलखदेव प्रसाद, कनक कुमार ,राष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम सुंदर, सोनू राहुल, नीतीश, पठान, पिंटू, अमन रितिका, सपना आदि लोगों ने बधाई दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement