9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को लेकर जिले में किया गया अलर्ट

अफवाह फैलाने का प्रयास करनेवाले जायेंगे जेल बिहारशरीफ : होली को लेकर पूरे जिले में अलर्ट कर दिया गया है. सूचना तंत्र को मजबूत रखने का आदेश दिया गया है. असामाजिक लोगों पर भी नजर रखने को कहा गया है.अफवाहों पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा गया […]

अफवाह फैलाने का प्रयास करनेवाले जायेंगे जेल

बिहारशरीफ : होली को लेकर पूरे जिले में अलर्ट कर दिया गया है. सूचना तंत्र को मजबूत रखने का आदेश दिया गया है. असामाजिक लोगों पर भी नजर रखने को कहा गया है.अफवाहों पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा गया है. होली के एक दिन बाद कई स्थानों पर मटका फोड़ने की परंपरा है. मटका फोड़ने के तय कार्यक्रम के समय पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. शराब पीनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
शराब पीने का शक होने की स्थिति में जांच की जायेगी. जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर बुधवार को संयुक्त बैठक टाउन हॉल में हुई. डीएम डॉ त्यागराजन व एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि सोशल मीडिया, फेसबुक आदि पर किसी तरह की अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अधिकारियों ने कहा कि किसी तरह की गलत गतिविधि के बारे में जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना प्रशासन से लेकर संबंधित थाने से लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारी को दे सकते हैं.
जिला कंट्रोल रूम का नंबर
06112/ 235288
डीएम-9473191214
एसपी- 9431822972
डीडीसी 9431818350
सदर एसडीओ 9473191216
इन स्थानों पर मटका फोड़ने का होगा कार्यक्रम
कटरापर दुर्गा स्थान, सब्जी बाजार, भैंसासुर चौराहा, कंटाही मोहल्ला, पुल चौराहा, गढ़पर देवी स्थान के पास, कॉलेज मोड़ के पास, कल्याणपुर, खैराबाद बंगाली मोड़, चांदनी कलाली, देवी स्थान, मथुरिया मोहल्ला, बह्मस्थान शिवमंदिर, खरादी मोहल्ला, भरावपर चौराहा, आलमगंज पोस्ट ऑफिस के पास, शिवपुरी मोहल्ला, कनूनिया गली व बनौलियां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें