मुजफ्फरपुर : शहर में लूटकांड को अंजाम देने के लिए भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ जुटे आठ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. सोमवार की रात अहियापुर व करजा में घेराबंदी कर पुलिस टीम दो गैंग के अपराधियों को कांड को अंजाम देने के पूर्व ही दबोच लिया है.
अपराधियों के पास से लोडेड एक पिस्टल और पांच लोडेड कट्टा, नकद 53 हजार रुपये, नौ मोबाइल, एक कार, दो बाइक और एक पिकअप वैन बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने हाल ही में हुई कई लूट और छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी जारी है. टीम में शामिल सभी को एसएसपी पुरस्कृत करेंगे.
अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा. एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी सरैया डॉ शंकर कुमार झा के नेतृत्व में गठित टीम ने जगह-जगह वाहन चेकिंग शुरू कर दी. टीम में शामिल करजा थानेदार अवनीश कुमार, जैतपुर ओपी अध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा अजीत कुमार, सिपाही संजीव कुमार, लालबाबू और शिवजी साहु मड़वन चौक पर वाहन चेकिंग के वैगन आर वाहन को रोका तो चालक पुलिस को गच्चा देकर फरार होने का कोशिश किया. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
पूछताछ में पता चला कि मोतिहारी के राजेपुर सिमराहां के पांच अपराधी धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, वरुण कुमार, मनोज कुमार और मीनापुर बाड़ा भरथी निवासी हरिलाल सहनी वैगन आर कार पर घटना को अंजाम देने के लिए करजा के मड़वन चौक में पहुंचे थे. अपराधियों के निशानदेही पर मोतिहारी से लूटी गयी दो बाइक बरामद की गयी है. दबोचे गये गिरोह के अपराधी मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के पश्चिमी इलाके में लगातार लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
झपहां में लग्जरी वाहन को लूटने के लिए जुटा गिरोह धराया. अपराधियों को दबोचने के लिए गठित दूसरे टीम में शामिल अहियापुर थानेदार धनंजय कुमार, दारोगा सुनील कुमार सिंह, जमादार कृष्णा राम सिपाहपुर गांव में छापेमारी कर लोडेड पिस्टल के साथ कई कांडों के वांटेड शातिर अपराधी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने झपहां ओवरब्रिज के पास लग्जरी वाहन लुटेरा गिरोह के जुटने की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस टीम बखरी के पास शातिर मो. बबलू व सुनील कुमार को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि गिरोह पिकअप वैन से लग्जरी गाड़ियों का पीछा कर उसे घेरते हैं. फिर पिस्तौल के नोक पर उतार देते हैं और गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं.