13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने फारबिसगंज स्टेशन पर की तोड़-फोड़

ट्रेन को स्कॉट कर रहे पुलिस बलों से भी भिड़े परीक्षार्थी परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के कारण फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर घंटों रहा रण क्षेत्र में तब्दील सूचना पर पहुंचे फारबिसगंज थानाध्यक्ष, छात्रों को समझा बुझा कर किया मामला शांत पीड़ित परीक्षार्थियों ने जोगबनी जीआरपी थानाध्यक्ष को सौंपा आवेदन फारबिसगंज : कटिहार से जोगबनी जा रही […]

ट्रेन को स्कॉट कर रहे पुलिस बलों से भी भिड़े परीक्षार्थी

परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के कारण फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर घंटों रहा रण क्षेत्र में तब्दील
सूचना पर पहुंचे फारबिसगंज थानाध्यक्ष, छात्रों को समझा बुझा कर किया मामला शांत
पीड़ित परीक्षार्थियों ने जोगबनी जीआरपी थानाध्यक्ष को सौंपा आवेदन
फारबिसगंज : कटिहार से जोगबनी जा रही यात्री ट्रेन संख्या 55741 ट्रेन से अररिया से मैट्रिक की परीक्षा दे कर लौट रहे सैकड़ों परीक्षार्थियों ने ट्रेन के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही प्लेटफॉर्म पर जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित परीक्षार्थियों ने न केवल ट्रेन के इंजन में तोड़-फोड़ की, बल्कि ट्रेन के स्कॉट पार्टी के साथ भी दो-दो हाथ किये. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप था कि ट्रेन में उन लोगों के साथ जीआरपी ने बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट की. बताया जाता है कि जैसे ही कटिहार से जोगबनी जा रही ट्रेन फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची कि आक्रोशित परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया.
इसी क्रम में प्लेटफॉर्म पर जोगबनी से कटिहार जा रही ट्रेन संख्या डीएमयू ट्रेन संख्या 55746 जो प्लेटफॉर्म पर रुकी थी, जिसमें भी तोड़-फोड़ की. इस क्रम में जहां दोनों ही ट्रेन में सवार कई यात्रियों को चोटें आयी. वहीं आक्रोशित परीक्षार्थियों को समझाने गये जीआरपी के अनि विनोद कुमार सहित अन्य जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को परीक्षार्थियों ने खदेड़ दिया. इस क्रम में घंटों फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा. स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों के हंगामे के कारण
कटिहार से जोगबनी जा रही ट्रेन संख्या 55741 लगभग एक घंटा और जोगबनी से कटिहार जा रही ट्रेन संख्या 75746 लगभग आधा घंटा तक स्टेशन पर रुकी रही. जबकि जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने ट्रेन में किसी भी प्रकार के क्षति नहीं होने एवं किसी भी जीआरपी पदाधिकारियों एवं जवानों को किसी प्रकार का कोई चोट नहीं आने की बात कही. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि रामदेव यादव, जोगबनी जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, आरपीएफ पूर्णिया के अनि नेमीचंद खोखर, आरपीएफ प्रभारी नवीन कुमार, जवान अंबिका प्रसाद यादव, अशोक उरांव सहित अन्य ने परीक्षार्थियों को समझा-बुझा कर मामला शांत किया और ट्रेनों को अगले स्टेशन के लिये रवाना कराया.
पीड़ित परीक्षार्थियों ने जीआरपी को दिया आवेदन : घटना के बाद रेलवे स्टेशन के बाहर भी प्रदर्शन करते हुई आक्रोशित परीक्षार्थियों ने मौजूद जीआरपी थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन सौंपा है. सौंपे गये आवेदन में पीड़ित परीक्षार्थियों ने बताया है कि वे लोग महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दे कर ट्रेन से फारबिसगंज आ रहे थे कि जीआरपी पुलिस परीक्षार्थियों से टिकट मांगने के नाम पर पैसा वसूली की बात कर रहे थे. इसका विरोध करने पर परीक्षार्थी इमरान, राहुल राज, प्रियांशु, मो ताज, सैयद साकिब व अन्य के साथ बेरहमी से मारपीट की. पीड़ित परीक्षार्थियों ने आवेदन में जीआरपी पुलिस के नाम का भी जिक्र किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें