7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक: छठे दिन 33646 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित, पर 232 ने छोड़ दी परीक्षा

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों क 37 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में द्वितीय मातृभाषा की परीक्षा ली गयी. स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार दोनों पालियों में कुल 33878 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था. जिसमें 33646 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, […]

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों क 37 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में द्वितीय मातृभाषा की परीक्षा ली गयी. स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार दोनों पालियों में कुल 33878 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था. जिसमें 33646 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जबकि 232 परीक्षार्थी ने मातृभाषा की परीक्षा में अनुपस्थित रहे.

कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारी की तैनात दिखे. परीक्षा के छठे दिन भी निगरानी अत्यधिक रहने की वजह से परीक्षार्थियों को नकल करने का मौका नहीं मिला. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तैनात नोडल पदाधिकारी विनय पासवान ने भी कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा भी लिया. उन्होंने परीक्षा संचालन पर संतोष जताया है.

इस बीच परीक्षा समाप्ति के बाद समाहरणालय के समीप स्थित बहुउद्देशीय भवन में वज्र गृह में उत्तर पुस्तिका का बार कोडिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी जारी रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा छठे दिन भी ली गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मार्गदर्शिका व जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण, स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा रही है. मैट्रिक परीक्षा में शामिल अधिकांश परीक्षार्थियों की परीक्षा लगभग समाप्त हो गई है. बुधवार को ऑप्शनल पेपर रखने वाले कुछ ही छात्र छात्राओं की परीक्षा होगी.

इसलिए मंगलवार को परीक्षा संपन्न होते ही छात्र छात्राओं ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में भ्रमण किया. खरीददारी भी किया. चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. लग रहा था कि एक बड़ा बोझ नीचे उतर गया है. कई छात्र छात्राओं ने यह भी कहा कि अब परीक्षा संपन्न हो गई. मस्ती के साथ होली खेलेंगे.

नहीं मिला नकल का मौका. मैट्रिक परीक्षा में कड़ी निगरानी होने की वजह से परीक्षार्थियों को नकल का मौका नहीं मिल. अधिकारियों ने भी नकल पर नकेल कसे जाने का दावा किया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छठे दिन भी मैट्रिक की परीक्षा जारी रही. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की गयी. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल भी तैनात थे.
जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये परीक्षा की निगरानी हो रही थी. साथ ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता टीम व अधिकारी भी जाकर परीक्षा का जायजा लिया. शिक्षा विभाग से जुड़े राजेश गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के चौथे दिन 232 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है. प्रथम पाली 16610 में से 16494 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जबकि दूसरी पाली में 17268 में से 17152 परीक्षार्थी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें