19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल से विद्युतीकरण कार्य की होगी शुरुआत

रेलखंड पर अत्याधुनिक मशीनों से की गयी जांच कई जगह मिले फॉल्ट थावे/सासामुसा (गोपालगंज) : थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर अप्रैल से विद्युतीकरण का कार्य जोर पकड़ लेगा. अगले दो-तीन वर्षों में रेलवे लाइन को विद्युतीकरण से जोड़ने की बात कहते हुए पूर्वोतर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ थावे से लेकर कप्तानगंज तक […]

रेलखंड पर अत्याधुनिक मशीनों से की गयी जांच कई जगह मिले फॉल्ट

थावे/सासामुसा (गोपालगंज) : थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर अप्रैल से विद्युतीकरण का कार्य जोर पकड़ लेगा. अगले दो-तीन वर्षों में रेलवे लाइन को विद्युतीकरण से जोड़ने की बात कहते हुए पूर्वोतर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ थावे से लेकर कप्तानगंज तक विद्युतीकरण कार्य शुरू होने के पूर्व रेलखंड का मुआयना किया. इस दौरान थावे से लेकर सासामुसा, जलालपुर, सिपाया समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अत्याधुनिक मशीनों के साथ ट्रैक की जांच की गयी.
खासकर ओवरब्रिज, रेलवे ढाला एवं मानवरहित रेल ढाला एवं ट्रैक की तकनीकी जांच की गयी, ताकि विद्युतीकरण होने के बाद ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो. जीएम के साथ वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम एसके झा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एलएन झा, मुख्य इंजीनियर पीडी शर्मा, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर आदित्य कुमार, मुख्य संरक्षा अधिकारी एनके अंबिके, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव,
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएस नंबियाल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रतीक सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट आरके शर्मा, नौशाद अली खां की टीम विद्युतीकरण कार्य के लिए रेलवे ट्रैक से लेकर ऊंचाई और अन्य व्यवस्था का मुआयना किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. सासामुसा में रेलवे स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान अधिकारियों को कड़ा निर्देश भी दिया.
सामाजिक संगठनों ने जीएम को सौंपा मांगपत्र : थावे में जांच के दौरान सामाजिक संगठन एवं स्थानीय लोगों ने मांगपत्र सौंपकर कहा कि रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक शौचालय नहीं है.
यहां डीलक्स कॉम्प्लेक्स बनाने की जरूरत है. एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदल कर थावे की ओर से चलाने की मांग की, जबकि भाजपा के ओमप्रकाश राय भुट्टो ने कहा कि थावे कॉलोनी से सटी हुई सड़क उजड़ चुकी है. इस कारण सड़क पर सालों भर पानी जमा रहता है. मां थावेवाली के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा. इस पर जीएम ने तत्काल सड़क बनाने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें