10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुड़दंग करते पकड़े गये, तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

औरंगाबाद नगर : होली पर्व को लेकर मुफस्सिल व जम्होर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. पहली बैठक जम्होर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें पंचायतस्तरीय जनप्रतिनिधि से लेकर बुद्धिजीवि शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि रंगों का त्योहार […]

औरंगाबाद नगर : होली पर्व को लेकर मुफस्सिल व जम्होर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. पहली बैठक जम्होर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें पंचायतस्तरीय जनप्रतिनिधि से लेकर बुद्धिजीवि शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि रंगों का त्योहार होली उमंग का पर्व है, इसलिए मिल-जुल कर आपसी भाईचारे के साथ होली खेले. किसी के ऊपर जबरन रंग-अबीर नहीं लगाएं,

ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके. होली पर्व के दौरान अफवाहों से बचें और क्षेत्र में शराब की बिक्री हो रही है, तो इसकी सूचना थाने को दें, कार्रवाई तुरंत होगी. बैठक में जम्होर पैक्स अध्यक्ष विनोद मेहता, मुखिया सुरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कुमार गुप्ता, सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह, गौतम कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. वहीं, मुफस्सिल थाने में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार ने की. बैठक में उपस्थित सदर प्रखंड के प्रभारी बीडीओ लोक प्रकाश ने कहा कि मिल-जुल कर पर्व को मनाएं.

यह खुशियों का पर्व है, इसे खराब न करें. पर्व ऐसा मनाएं कि लोगों में प्रेम व भाईचारे बना रहे. इस बारे में थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई पर्व के दौरान हुड़दंग करते पकड़ा गया, तो उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी. शराब के खिलाफ थाना पुलिस पूरी तरह सख्त है. कहा कि किसी भी तरह के अफवाह की सूचना मिले तो थाने को दें. इस मौके पर जिला पार्षद अनिल यादव, बसपा नेता अलाउद्दीन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें