14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में इंटरनेट इस्तेमाल में शहरों के मुकाबले पिछड़ रहे गांव

मौजूदा तकनीकी युग में गांवों में भी बहुत से लाेग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन देश के शहरी इलाकों के मुकाबले गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत कम है. आईएएमएआई यानी ‘इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ और मार्केट रिसर्च फर्म ‘आईएमआरबी केंटर’ द्वारा जारी एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, […]

मौजूदा तकनीकी युग में गांवों में भी बहुत से लाेग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन देश के शहरी इलाकों के मुकाबले गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत कम है.
आईएएमएआई यानी ‘इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ और मार्केट रिसर्च फर्म ‘आईएमआरबी केंटर’ द्वारा जारी एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, देश के शहरी व ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाली आबादी में तीन गुना तक का अंतर है. शहरों में जहां 100 में से 60 लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में यह संख्या महज 20 है.
शहरी इलाकों में इंटरनेट घनत्व दिंसबर, 2017 में बढ़ कर 64.84 फीसदी हो गया, जो इससे एक वर्ष पहले 60.6 प्रतिशत था. जबकि ग्रामीण इलाकों में दिसंबर, 2017 में यह घनत्व केवल 20.26 प्रतिशत रहा. भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या जून में 50 करोड़ पार कर जाने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें