12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिसुआ खेमे को मजबूत करने की सांसद की एक और पहल

हिसुआ : मंगलवार को नवादा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का हिसुआ में अपने खेमें को मजबूत करने की एक और पहल उस समय सामने आयी, जब वे हिसुआ के प्रसिद्ध ठेकेदार राजेंद्र उर्फ राजो ठेकेदार के आवास पर पहुंचे. कार्यक्रम तो होली मिलन का था, लेकिन वहां दूसरी बातें सामने थीं. सांसद ने […]

हिसुआ : मंगलवार को नवादा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का हिसुआ में अपने खेमें को मजबूत करने की एक और पहल उस समय सामने आयी, जब वे हिसुआ के प्रसिद्ध ठेकेदार राजेंद्र उर्फ राजो ठेकेदार के आवास पर पहुंचे. कार्यक्रम तो होली मिलन का था, लेकिन वहां दूसरी बातें सामने थीं. सांसद ने कहा कि वह घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.

मिलना और मेल बढ़ाना उनका काम ही है. होली मिलन नहीं यह मिलन कार्यक्रम है. अपनों से मिलने-जुलने का कार्यक्रम. उनके साथ भाजपा के नये और पुराने जिलाध्यक्ष समेत बड़ा कारवां था. भोजभात हुआ. हिसुआ के लोगों समेत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सांसद और ठीकेदार के मिलन का जमकर स्वागत और समर्थन किया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रखंड के अधिकारी समेत स्थानीय विधायक के समर्थक और नजदीक के लोग नहीं दिखे. सांसद के इस आगमन पर हिसुआ में राजनीति और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. पत्रकार ने पूछा कि क्या राजो ठेकेदार भाजपा में शामिल हो रहे हैं, तो सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता तो हैं.

राजो ठेकेदार ने कहा कि हमारा समर्थन है. जाहिर है हिसुआ की राजनीति में एक और करवट है. स्थानीय विधायक को हिसुआ आने के पहले दौर के ठेकेदार साथी हैं, लेकिन फिलवक्त राजो ठेकेदार और विधायक में काफी दूरी है. इस दूरी और सांसद की नजदीकी की पहल को लेकर चर्चाएं छिड़ गयी हैं. राजो ठेकेदार ने विधानसभा चुनाव में जदयू और कौशल यादव के समर्थन में काम किया था.

हिसुआ के आलोक कुमार, मंझवे के टून्ना सिंह, चितरघट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया अभय कुमार, कन्हैया कुमार बादल, नरेश सिंह समेत कई ऐसे नाम हैं. जिनसे सांसद का कारवां बना है. साथ में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह, जिलाध्यक्ष बबलू सिंह, अखिलेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि बिट्टु शर्मा, गौतम कपूर, श्रवण कुशवाहा, बनवारी राम, आलोक कुमार, कन्हैया कुमार बादल, मुखिया नीरज कुमार सैंपू, नरेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें