7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेचक से बिरहोर बच्ची की मौत

सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे डाॅक्टर, कई अन्य बच्चे व बिरहोर बुखार से पीड़ित मरकच्चो : मरकच्चो दक्षिणी पंचायत के ग्राम तेलियामारन स्थित बिरहोर कॉलोनी में डेढ़ वर्षीय बिरहोर बच्ची की मौत मंगलवार की सुबह चेचक बीमारी से हो गयी. मृतका की पहचान रंजीत बिरहोर की पुत्री रंजना बिरहोरिन के रूप में हुई है. एक […]

सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे डाॅक्टर, कई अन्य बच्चे व बिरहोर बुखार से पीड़ित

मरकच्चो : मरकच्चो दक्षिणी पंचायत के ग्राम तेलियामारन स्थित बिरहोर कॉलोनी में डेढ़ वर्षीय बिरहोर बच्ची की मौत मंगलवार की सुबह चेचक बीमारी से हो गयी. मृतका की पहचान रंजीत बिरहोर की पुत्री रंजना बिरहोरिन के रूप में हुई है. एक ओर जहां चेचक से बच्ची की मौत हो गयी, वहीं बिरहोर काॅलोनी में आधा दर्जन से अधिक बच्चे चेचक से पीड़ित है. इन बच्चों का समुचित इलाज नहीं हो रहा है.
चेचक से पीड़ित बच्चों में सुजीत बिरहोर (चार वर्ष ), सोनिया बिरहोरिन (पांच वर्ष), रवि बिरहोर (छह वर्ष), सोनिया बिरहोरिन (छह वर्ष), किरण बिरहोरिन (छह वर्ष), चांदनी बिरहोरिन (चार वर्ष), विशाल (दो वर्ष),
विशाल बिरहोर (तीन वर्ष), मुन्ना बिरहोर (तीन वर्ष) आदि के नाम शामिल है. मृतक बच्ची की मां काजल बिरहोरिन ने बताया कि उसकी बच्ची 20 दिनों से बीमार थी. उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया था, पर वहां से मिली दवाइयों से कोई फायदा नहीं हुआ और मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. बच्ची की मौत के बाद आर्थिक रूप से मजबूर बिरहोर परिवार बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए मदद की आश में किसी के पहुंचने की उम्मीद करते रहे, पर दोपहर तक किसी प्रतिनिधि या प्रशासन की ओर से कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा. ऐसे में बिरहोर परिवार ने किसी तरह से इंतजाम कर बच्ची का अंतिम संस्कार किया.
बिरहोर कॉलोनी में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका नुसरत बानो ने बताया कि बच्चों के चेचक से पीड़ित होने की सूचना स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कई बार दी गयी है, पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी डाॅक्टर या स्वास्थ्यकर्मी आज तक बिरहोर टोला नहीं पहुंचा है. बिरहोर टोला में ढेया बिरहोर (45 वर्ष), रश्मि बिरहोरिन (60 वर्ष), सुमा बिरहोरिन (20 वर्ष), मनीषा बिरहोरिन (18 वर्ष) आदि भी बुखार से पीड़ित है. इनका भी समुचित इलाज नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें