10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा-देश में जीएसटी की एक दर संभव नहीं

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवारको कहा कि देश में आय की बड़ी विषमताओं को देखते हुए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की एक दर लागू करना अभी संभव नहीं है. हालांकि, वित्त मंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि कर अनुपालन मानदंड बेहतर होने के बाद सरकार आगे इस मामले में […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवारको कहा कि देश में आय की बड़ी विषमताओं को देखते हुए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की एक दर लागू करना अभी संभव नहीं है. हालांकि, वित्त मंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि कर अनुपालन मानदंड बेहतर होने के बाद सरकार आगे इस मामले में और सुधार लायेगी.

भारत-कोरिया शिखर सम्मेलन में प्रतिभागियों के सवालों के जवाब में जेटली ने कहा कि देश में फिलहाल जीएसटी की एक दर संभव नहीं है, इसकी वजह है कि हमारा समाज बड़ी विषमताओंवाला है. उन्होंने कहा कि सुधारों का अगला दौर एक उल्लेखनीय कर अनुपालनवाला समाज बनने के बाद शुरू होगा. उन्होंने कहा कि जब हम अनुपालन का स्तर सुधार लेंगे तो सुधारों का अगला चरण शुरू होगा. वित्त मंत्री ने कहा, ‘उदाहरण के लिए हमारे पास दो मानक दरें और दीर्घावधि में इनको मिलाकर एक किया जा सकता है. ऐसा होने के लिए जरूरी है कि अनुपालन का स्तर सुधरे.’

जीएसटी में अनुपालन के बोझ पर जेटली ने कहा कि अभी यह काफी भारी है, लेकिन स्थिति में सुधार होगा, क्योंकि राजस्व विभाग ने कई कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा कि भारत में जीएसटी की कई दरों के साथ शुरुआत की वजह यह है कि देश में पहले से 17 कर और 23 उपकर थे, जिन्हें जीएसटी में समाहित किया गया. उन्होंने कहा कि 28 प्रतिशत कर स्लैब को काफी छोटा किया गया है. विलासिता के उत्पादों पर पांच प्रतिशत का कर नहीं हो सकता. देश में आर्थिक असमानताओं की वजह से कर की दरों में भिन्नता है.

बैंकिंग क्षेत्र के बारे में सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ साल के दौरान बैंक अधिक सतर्क हुए हैं, क्योंकि कुछ ग्राहकों की ओर से उन्हें झटका लगा है. ओड़िशा में कोरियाई कंपनी पॉस्को के निवेश के बारे में सवाल पर जेटली ने कहा कि इनमें से कई समस्याएं हमें विरासत में मिली हैं. पिछले कुछ साल में यदि ये पूरी तरह समाप्त नहीं हुई हैं, तो भी इन्हें कम तो किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें