17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज बैठा की गिरफ्तारी को लेकर सदन के अंदर-बाहर हंगामा, तेजस्वी का सरकार पर हमला, जदयू का पलटवार

पटना : मुजफ्फरपुर हादसे को लेकर बजट सत्र के दौरान अंदर और बाहर दाेनों जगह विपक्षी दल ने जम कर हंगामा किया. एक ओर जहां भारी हंगामे के बीच सदन में वित्त मंत्री सुशील मोदी ने बजट पेश किया, वहीं दूसरी ओर सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी […]

पटना : मुजफ्फरपुर हादसे को लेकर बजट सत्र के दौरान अंदर और बाहर दाेनों जगह विपक्षी दल ने जम कर हंगामा किया. एक ओर जहां भारी हंगामे के बीच सदन में वित्त मंत्री सुशील मोदी ने बजट पेश किया, वहीं दूसरी ओर सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी यादव के सरकार पर हमला बोलने पर जदयू प्रवक्ता ने भी पलटवार करते हुए हमला बोला है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुजफ्फरपुर हादसे के आरोपित को संरक्षण दिये जाने का आरोप तेजस्वी यादव लगा रहे हैँ, उन्हें पता है कि कहां संरक्षण दिया गया है, तो बिहार पुलिस उनकी मदद करेगी, पुलिस के साथ जायें और गिरफ्तार कराएं.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि विपक्ष को अपनी बात तरीके से सदन में रखना चाहिए. सदन को चलने देना चाहिए. अपने मुद्दों को तार्किक तरीके से सदन में उठाते. सरकार पर दबाव बनाते, तो बेहतर परिणाम मिलता. वहीं, उन्होंने कहा कि राजनीति में ईर्ष्या-द्वेष हो, तो उसकी दवा पूरी दुनिया में नहीं उपलब्ध नहीं है. संपत्ति सृजन को लेकर ईर्ष्या-द्वेष के मुद्दे पर चले गये हैं.

मुजफ्फरपुर हादसे के आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा है कि उन्हें कैसे मालूम है कि आरोपित को संरक्षण दिया जा रहा है. गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आखिर कब तक वह बचेगा. पुलिस अपना काम कर रही है. इश्तेहार हो गया है. कुर्की हो रही है. कहां जायेगा. कब तक बचेगा? बड़े-बड़े अपराधी गिरफ्तार किये जा रहे हैं. आरोपित को संरक्षण दिये जाने के राजद नेता के आरोप पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें हम चुनौती देते हैं कि बताएं कि आरोपित को कहां संरक्षण दिया जा रहा है. कहां छिपा कर रखा गया है. प्रमाण दें. संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं, तो बताएं कि वह कहां है. अगर आपको जानकारी है कि आरोपित को कहां संरक्षण दिया जा रहा है, तो पता बताएं. बिहार पुलिस आपको सक्रिय सहयोग करेगी. आप बिहार पुलिस के साथ जाएं और आरोपित को गिरफ्तार कराएं.

तेजस्वी यादव ने बोला सरकार पर हमला, कहा- सदन में हो मुजफ्फरपुर हादसे पर चर्चा

इससे पहले,बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर हादसे में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमने राजभवन मार्च किया तब भाजपा के लोगों ने माना कि आरोपित पार्टी से जुड़ा है. लेकिन, उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. एक चैनल में खबर चली कि हादसे के आरोपित ने सीतामढ़ी में आत्मसमर्पण किया है. लेकिन, अब तक सरकार और प्रशासन की ओर से नहीं कहा गया है कि आरोपित की गिरफ्तारी हुई है या नहीं या फिर वह फरार हो गया है. नेपाल भाग जाने की आशंका जतायी जा रही है. देश में लोकतंत्र है. लोकतंत्र लोक-लाज से चलता है.

वहीं, दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने का काम किया है. हम चाहते हैं कि मुजफ्फरपुर हादसे को लेकर सदन में चर्चा करायी जाये. पहले उनलोगों ने लगातार मना किया कि वह पार्टी से जुड़ा है, लेकिन जब हम राजभवन मार्च कर गये, तब खबर आती है कि उनलोगों ने माना है कि वह पार्टी से जुड़ा व्यक्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें