पलवल : अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों में 50 लोग गंभीर रूप से घायल गये. 200 लोग हमले की चपेट में आये. कई लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भरती कराना पड़ा. अंतिम संस्कार में शामिल हुए सभी लोगों को हेलमेट पहनकर इस अंतिम यात्रा में शामिल होना पड़ा. पढ़ें क्या है पूरी घटना…
हरियाणा के पलवल में ठाकुर बीर सिंह के अंतिम संस्कार में 200 से ज्यादा लोग शामिल थे. परिवार शोक में डूबा था. अंतिम संस्कार के लिए गमजदा परिवार मोक्षधाम श्मशान घाट पहुंचा. अचानक अफरा तफरी मच गयी. श्मशान घाट में मौजूद मधुमक्खियों ने अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया. शुरूआत में तो मधुमक्खियों को भगाने की पूरी कोशिश हुई लेकिन 200 लोग जब इसकी चपेट में पूरी तरह आ गये. 50 लोग घायल हो गये और कुछ लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भरती करना पड़ा.