15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेतु पर बाइकों के परिचालन पर लगेगी रोक

हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु को जाम से निजात दिलाने के लिये नयी व्यवस्था की जा रही है . इसके तहत अब सेतु से बाइक चालकों की आवाजाही पर रोक लगायी जायेगी . बाइक चालकों को गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल से होकर आने-जाने की […]

हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु को जाम से निजात दिलाने के लिये नयी व्यवस्था की जा रही है . इसके तहत अब सेतु से बाइक चालकों की आवाजाही पर रोक लगायी जायेगी .

बाइक चालकों को गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल से होकर आने-जाने की इजाजत मिलेगी . नयी रणनीति के लागू होने के बाद सेतु से गुजरने वाले बाइक चालक से बतौर जुर्माना 600 रुपये की वसूली की जायेगी. अब सेतु पर वाहनों के ब्रेक डाउन होने और जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित वाहन के चालक और मालिक से जुर्माना की भी वसूली की जायेगी. सेतु पर रोजाना जाम लगने की स्थिति से निपटने के लिये यह नयी व्यवस्था की जा रही है. मालूम हो कि सेतु के जीर्णोद्धार के लिये पश्चिमी लेन के ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम शुरू किया गया था.

यह काम एफकॉन नामक निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. एजेंसी ने पश्चिमी लेन से वाहनों की आवाजाही बंद कर ऊपरी स्ट्रक्चर को काट हटाने का काम शुरू किया . इसके बाद सेतु के पूर्वी लेन से ही वाहनों की आवाजाही शुरू कराने का वैशाली और पटना पुलिस ने निर्णय लिया . इसी दौरान निर्णय लिया गया था कि गांधी सेतु से बाइक का परिचालन बंद रहेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें