23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : स्थानीय व नियोजन नीति में संशोधन की मांग आजसू छात्र संघ ने शुरू किया आमरण अनशन

रांची : आजसू पार्टी की छात्र इकाई अखिल झारखंड छात्र संघ स्थानीय व नियोजन नीति में संशोधन की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर गया है़ आजसू छात्र संगठन के बैनर तले दर्जनों की संख्या में छात्रों ने आमरण अनशन की शुरुआत कर दी है़ सोमवार को राज्य भर के विभिन्न विश्वविद्यालय से सैकड़ों की […]

रांची : आजसू पार्टी की छात्र इकाई अखिल झारखंड छात्र संघ स्थानीय व नियोजन नीति में संशोधन की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर गया है़ आजसू छात्र संगठन के बैनर तले दर्जनों की संख्या में छात्रों ने आमरण अनशन की शुरुआत कर दी है़ सोमवार को राज्य भर के विभिन्न विश्वविद्यालय से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा राजधानी के मोरहाबादी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जुटे़ छात्रों ने माथा पर संशोधन की मांग लिखी काली पट्टी बांध कर सरकार की नीतियों का विरोध किया़
आजसू नेता डॉ देवशरण भगत व राजेंद्र ने छात्र नेताओं को माला पहना कर अनशन की शुरुआत करायी़ मौके पर डॉ देवशरण भगत ने कहा कि राज्य बनने के बाद से ही आदिवासी-मूलवासी समुदाय की यह मांंग रही है कि पिछले सर्वे रिकार्ड ऑफ राइट्स के आधार पर स्थानीयता को परिभाषित किया जाये, लेकिन जन भावनाओं को दरकिनार करते हुए राज्य सरकार ने जो स्थानीय नीति घोषित की है, उससे आदिवासी/मूलवासी अपने ही घर में प्रवासी बन गये हैं. घोषित नीति में मैट्रिक का प्रमाणपत्र एवं खतियान को बराबर मानक बना दिया गया है़ यह अन्याय है़ छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि स्थानीय उन्हीं को माना जाये, जिनके पूर्वजों के नाम जमीन, बासगीत आदि का उल्लेख पिछले सर्वे रिकार्ड ऑफ राइटरों में दर्ज हो़
छात्र संघ के वरीय उपाध्यक्ष जब्बार अंसारी ने कहा कि वर्तमान स्थानीय नीति और नियोजन नीति से राज्य के छात्र अपने हक और अधिकारों से वंचित हो रहे हैं. छात्र संघ के उपाध्यक्ष रंधीर वर्मा ने कहा कि झारखंड के 13 जिलों में राज्यवासी और 11 जिलों में भारतवासी को नौकरियां देनेवाला फार्मूला नहीं चलेगा़ विनोद बिहारी महतो विवि प्रभारी हीरालाल महतो ने कहा कि स्थानीय नीति में संशोधन को लेकर सड़क पर संघर्ष करेंगे़
तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय नौकरियों में राज्य के बाहर के लोगों को आने से रोकेंगे़ अनशन को छात्र नेता कुश साहू, नीरज कुमार, हेमंत पाठक, उदय मेहता, अनुराग भारद्वाज, राजकिशोर महतो ने भी संबोधित किया़
आमरण अनशन में शामिल होनेवाले विभिन्न विवि के छात्र : रांची विश्वविद्यालय से गौतम सिंह, अब्दुल जब्बार, नीतीश सिंह, अजीत कुमार, चेतन प्रकाश, शैलेश महतो, नीरज कुमार, सौरभ शर्मा, कुश साहू, गदाधर महतो, मोतीराम महतो, मो हुसैन, विजय महतो, पिंटू प्रजापति, ओम वर्मा, स्वामी सत्यनारायण सौमित्र, सुरेश महतो, विनोबा भावे विश्वविद्यालय से संदीप सिन्हा, श्वेत यादव, स्वरेश्वर यादव, आकाश यादव, राजदीप कुमार, राकेश कुमार, प्रवेश यादव, आदित्य यादव, इन्द्रदेव यादव, रोहित कुमार, ऋषभ कुशवाहा, राहुल कुमार, मिनहाज अंसारी, मुकेश यादव, संदीप कुमार, प्रिंस कुमार, सूरज कुशवाहा, नीतीश वर्मा, जानकी कुमार महतो, मनोज महतो, कोल्हान विश्वविद्यालय से हेमंत पाठक, मंगल टुडू, रंजन दास, रंजन प्रमाणिक, विमलेश मंडल, प्रभाकर महतो, विजय महतो, प्रकाश महतो, साजन यादव, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय से रवींद्र नाथ ठाकुर, सोमनाथ महतो, विश्वनाथ गोराई, मनोज महतो, प्रेमचंद महतो शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें