9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की सुस्ती ने उपद्रवियों को दी हिम्मत

बक्सर : पुलिस की सुस्ती ने उपद्रवियों को अपने मन की करने की छूट दे दी. हालात को शांत करने के लिए कोई पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. दिन के एक बजे से शुरू इस उपद्रव में छात्र कम असामाजिक तत्वों ने खूब ताडंव मचाया. भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्व छात्रों को […]

बक्सर : पुलिस की सुस्ती ने उपद्रवियों को अपने मन की करने की छूट दे दी. हालात को शांत करने के लिए कोई पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. दिन के एक बजे से शुरू इस उपद्रव में छात्र कम असामाजिक तत्वों ने खूब ताडंव मचाया. भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्व छात्रों को उकसाने का काम कर रहे थे. घटना की सूचना मुफस्सिल टीओपी द्वारा कंट्रोल रूम को उपलब्ध करा दी गयी थी.

बावजूद इसके कोई भी वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर पहले समाहरणालय रोड पर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार अपने अंगरक्षकों के साथ देखे गये. मौके पर पहुंचने की बात जब उनसे पूछी गयी तो उन्होंने बल की कमी की बात कह डाली. इधर रेलवे क्रॉर्सिंग पर उग्र छात्र हिंसक प्रदर्शन करते रहे. मौके पर खड़ी दो बाइकों को रेलवे ट्रैक पर लाकर फूंक दिया गया.
हिंसक प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. छात्रों का कहना था कि सरकार द्वारा परीक्षा केंद्र पर चप्पल पहन कर आने का निर्देश दिया गया. हम सबों ने ऐसा किया. फिर परीक्षा में गणित व साइंस के प्रश्न को सिलेबस से हटकर क्यूं पूछा गया, जिसकी पढ़ाई ही नहीं हुई है. उससे संबंधित प्रश्नों का जवाब हम सब कैसे लिखते. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप था कि दोनों विषयों में कठिन प्रश्न दिये गये थे. दशम वर्ग में इस तरह के प्रश्न नहीं पढ़ाये गये हैं. छात्रों ने इसके लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदार बताते हुए विभाग व सरकार विरोधी नारे भी लगाये. छात्रों का आरोप था कि पुलिस द्वारा एक चक्र गोली भी चलायी गयी है. हालांकि पुलिस द्वारा फायरिंग की बात से एसपी ने खारिज कर दिया.
छह उपद्रवी गिरफ्तार
रेल डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि मौके से छह उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों के पास से रेल इंस्पेक्टर कार्यालय बक्सर से लूटे गये कुछ सामान को भी बरामद किया गया है. पुलिस के जांच में बताया जा रहा है कि उपद्रव से एक दिन पूर्व रविवार की शाम शहर के एक लॉज में असामाजिक तत्वों द्वारा बैठक कर इसकी पूरी रणनीति तैयारी की गयी थी.
12:45 बजे इटाढ़ी रेलवे क्रॉर्सिंग पर जुटने लगी भीड़
1:00 बजे प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद हजारों छात्रों का जत्था पहुंचा मौके पर
1:30 बजे रेलवे ट्रैक पर टायर जला कर करने लगे उग्र प्रदर्शन
1:45 बजे नगर थाने की पुलिस पर रोड़ेबाजी
2:00 बजे टीओपी व रेलवे गुमटी पर बोला धावा
2:15 में वाहनों में लगायी आग
3:00 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन पर बोला धावा
3:15 बजे रेलवे स्टेशन के कई भाग में की तोड़फोड़, रेलवे उपकरणों को ट्रैक पर फेंका
4:00 बजे डीएम एसपी सहित कई वरीय अधिकारी पहुंचे रेलवे स्टेशन
उपद्रवियों के तांडव से सहमा इलाका
इटाढ़ी रेलवे क्रॉर्सिंग के पास तांडव मचा रहे उपद्रवियों को देख कर पूरा इलाका सहमा हुआ था. लोगबाग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर आसपास खड़े थे. लोग पुलिस को कोस रहे थे. शहरवासियों का कहना था कि अगर पुलिस बल मौके पर पहुंच जाये तो स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता था. तांडव मचा रहे असामाजिक तत्वों ने मुफस्सिल टीओपी के भवन पर चढ़ कर खुल्लम-खुला पुलिस को चुनौतियां दे रहे थे. टीओपी भवन की खपरैल छत को तहस-नहस कर दिये. मौके पर जल रही गाड़ियों से बार-बार हो रहे विस्फोट से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. रेलवे क्रॉर्सिंग के लिए बनी गुमटी के लाउडस्पीकर व कई यंत्रों को उपद्रवियों द्वारा तोड़ दिया गया. रेलवे ट्रैक को भी कबाड़ने का प्रयास किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें