बिहारशरीफ : नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका के दिशा निर्देश पर लहेरी थाना एवं बिहार थाना पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते कुल 557 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 12 पाउच देसी शराब बरामद की है. है. लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय रामचंद्रपुर बाईपास में अर्जून कोल्ड स्टोरेज के समीप एक पिकअप भान में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी गयी है. शायद इसे किसी के यहां डिलेवरी किया जाना था.
उन्होंने बताया कि उक्त भान की तलाशी के दौरान कुल 526 बोतल ऑफिसर च्वाइस बुलू नामक ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. शराब के कार्टनों को बड़ी ही चालाकी से प्लास्टिक के बोरे से ढका हुआ था ताकि किसी को थोड़ा भी शक नहीं हो. हालांकि, छापेमारी की भनक मिलते ही वाहन का चालक फरार हो गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद वाहन के नंबर प्लेट के आधार पर इसके मालिक एवं चालक की पहचान की जा रही है. इधर, बिहार थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार ने बताया कि रविवार की रात्रि गश्ती के दौरान थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप शारदा पेट्रोल पंप के पास से कुल 31 बोतल विदेशी शराब एवं 12 पाउच देसी शराब बरामद किया है. शराब के धंधेबाजों की धर-पकड़ अभियान से इसके कारोबारियों में हड़कंप मचा है.