हथुआ/सिधवलिया : जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गये. पहली घटना हथुआ थाने के बड़कागांव-हथुआ मुख्य मार्ग पर कोईरौली गांव के पास हुई. बताया गया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के कुल्टी बंगाल गांव का निवासी मो सर्फुद्दीन दर्जी का काम करता था और अपनी ससुराल हथुआ थाने के मछागर लछीराम गांव में रहता था. वह किसी काम से साइकिल चलाते हुए जा रहा था,
इसी क्रम में कोईरौली गांव के पास तेज गति से जा रही बस की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गया और दर्द से तड़पने लगा. काफी देर तक कोई भी उसे उठाने या अस्पताल पहुंचाने के लिए सामने नहीं आया. इसी बीच राहगीर फतेहपुर निवासी अफसर अली खान ने दरियादिली दिखलायी और उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. यहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.