झुमरीतिलैया : तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को कोडरमा स्टेशन परिसर स्थित काली मंदिर से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा काली मंदिर परिसर से निकल कर डॉक्टर गली, झंडा चौक, स्टेशन रोड होते हुए अड्डी बंगला श्याम बाबा पथ स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में पहुंच कर संपन्न हुआ.
इसके पूर्व शोभायात्रा में एक सुसज्जित वाहन में बाबा श्याम का दरबार सजाया गया था, जबकि एक अन्य सुसज्जित वाहन में अन्य देवी-देवताओं का दरबार सजा था. शोभायात्रा में श्रद्धालु अपने हाथों में श्याम बाबा का निशान लेकर चल रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शामिल हुई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाभारत के भगवान बरबरी की पूजा इस कलयुग में बाबा श्याम के नाम से हो रही है. उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की पूजा-अर्चना करने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हो रही है. होली के पूर्व निकलने वाली श्री श्याम फाल्गुन निशान शोभायात्रा लोगों को होली की आहट महसूस कराती है.
उन्होंने लोगों को फागुन के रंगीन उत्सव होली की शुभकामनाएं दी. शोभायात्रा शहर के जिन इलाकों से होकर गुजरी पूरा इलाका श्याममय हो गया. शहर खाटू के रंग में रंग गया. शोभायात्रा में भजन गायक कैलाश पोद्दार, अनूप चोखानी, महेश पोद्दार, रवि दाहिमा आदि ने डोरी खींच के रखी जो यो है बाबा को निशान बाबा…, यो तो दूर से दिखेरे खाटूवाले रो निशान…, होलिया में उड़े रे गुलाल…, हारे का सहारा सांवरे…, जैसे भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को श्याममय कर दिया. मौके पर विजय कुमार पोद्दार, राजकुमार पोद्दार, श्यामसुंदर सिंघानिया, गोपी कृष्ण अग्रवाल, सुनील लोहिया, ओम भालोटिया, पवन पोद्दार, मुकेश भालोटिया, प्रदीप पोद्दार, दिलीप गोयनका, बजरंगलाल गोयनका, परमानंद साहा, आयुष पोद्दार, रौनक पोद्दार, मोनू अग्रवाल, आदित्य पोद्दार, महेश पोद्दार,
अशोक पिलानिया, शैलेश पोद्दार, मनीष पोद्दार, गिरधारी लाल पोद्दार, गीता देवी भालोटिया, पुष्पा देवी भालोटिया, सुनीता भालोटिया, तारा भालोटिया, निशा भालोटिया, रामप्रसाद भालोटिया, सुशील कुमार भालोटिया, शंकरलाल भालोटिया, किरण देवी, मीणा देवी, कौशल भालोटिया, अन्नु देवी, कविता देवी, शिखा बगड़िया, प्रिया पोद्दार, शैली देवी, खुशबू देवी, सुशांत बगड़िया, शिल्पी सुल्तानिया, सुमित सुल्तानिया, गायत्री देवी, शुलोचना देवी, महेश दारूका, गोपी कृष्ण अग्रवल, सुनील लोहिया, अशोक पिलानिया, विपुल चौधरी, सोभित शर्मा, चंद्र शेखर जोसी, रितेश भालोटिया, अभिषेक भालोटिया, संजय शर्मा आदि शामिल थे.