14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे बच्चों के लिए UIDAI लाया ”बाल आधार”, नहीं होगी बायोमीट्रिक डिटेल्स की जरूरत

देश के नागरिकों को आधार कार्ड जारी करनेवाले विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (UIDAI) ने अब बच्चों के लिए बाल आधार जारी करने की घोषणा की है. यह आधार कार्ड पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है. बाल आधार कार्ड का रंग नीला होगा. पांच साल से […]

देश के नागरिकों को आधार कार्ड जारी करनेवाले विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (UIDAI) ने अब बच्चों के लिए बाल आधार जारी करने की घोषणा की है. यह आधार कार्ड पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है.

बाल आधार कार्ड का रंग नीला होगा. पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह आधार कार्ड बिना किसी बायोमीट्रिक डिटेल्स के बन जायेगा. यानी बाल आधार केलिए आइरिस स्कैन या फिंगरप्रिंट स्कैन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इससे पहले सभी के लिए एक ही तरह के आधार कार्ड जारी किये जाते थे. यूआईडीएआई ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है.

UIDAI की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता में से किसी भी एक के आधार कार्ड के नंबर के जरिये ‘बाल आधार कार्ड’ बनवाया जा सकता है. लेकिन जैसे ही बच्चा पांच साल की उम्र पार कर लेगा, उसके बाद उसका वेरिफिकेशन कराना होगा.

जब बच्चा 15 साल का हो जायेगा, उसके बाद एक बार फिर उन्हें अपना आधार अपडेट कराना होगा. बच्चों के लिए बायोमीट्रिक अपडेट निशुल्क होगा.

ऐसे बनेगा बाल आधार कार्ड :

  • बच्चे के साथ आधार इनरॉलमेंट सेंटर जायें और फॉर्म भरें
  • बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और माता/पिता/अभिभावक में किसी एक का आधार नंबर दें
  • बाल आधार पर लगाने के लिए सेंटर पर बच्चे की तस्वीर ली जायेगी
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दें, जिस पर बाल आधार वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन का कंफर्मेशन मैसेज भेजा जायेगा
  • कंफर्मेशन मैसेज मिलने के 60 दिनों के अंदर आवेदक के रजिस्टर्ड पते पर बाल आधार भेज दिया जायेगा.

गौरतलब है कि किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में मुफ्त में यह काम कराया जा सकता है. अगर आप 7 साल तक अपने बच्चे की बायोमीट्रिक डिटेल्स को अपडेट नहीं कराते हैं, तो कार्ड सस्पेंड हो जायेगा.

विदेश में बच्चे की शिक्षा और स्कॉलरशिप हासिल करने के लिए बाल आधार जरूरी होगा. बताते चलें कि नया सिम कार्ड लेने और बैंक अकाउंट खुलवाने समेत तमाम जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें