भाजपा की उत्तरप्रदेश में सीटें बढ़ेंगी, बिहार में एनडीए की सीटें होंगी कम
राम माधववकैलाश विजयवर्गीय को राज्यसभा भेजा जा सकता है
नयी दिल्ली : भारतीयजनता पार्टी ने उम्मीद व्यक्त की है कि उसे अगले महीने 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के बाद ऊपरी सदन में ‘कामकाजी बहुमत’ प्राप्त हो जायेगा. केंद्र में सत्तारूढ़ दल को उम्मीद है कि उच्च सदन में राजग के सदस्यों की संख्या में वृद्धि होगी. भाजपा को उत्तर प्रदेश में बहुत फायदा मिलने की उम्मीद है. वहां पार्टी को विधानसभा में जबर्दस्त बहुमत प्राप्त है. पार्टी को वहां 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में 8 सीटें मिलने की उम्मीद है. अभी वहां से केवल एक सीट उसके पास है.
पार्टी नेताओं ने कहा कि राजस्थान से उसे तीन सीटें मिलेंगी. वहां से पार्टी के पास अभी एक सीट है. महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना को छह सीटों पर होने वाले चुनाव में से चार सीटें मिलने की उम्मीद है. बिहार में राजग की संख्या में कमी आ सकती है. राज्य में छह सीटों पर होने वाले चुनाव में वह तीन सीट जीतने के प्रति ही आश्वस्त है. गुजरात में भी पार्टी दो सीट से अधिक पर जीत दर्ज करती नहीं दिख रही है.
भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर चुनाव के बाद राजग सदस्यों के साथ अन्नाद्रमुक, टीआरएस, बीजद, वाइएसआर जैसे मित्रवत दलों की संख्या को जोड़ दिया जाए तब उसे 245 सदस्यीय सदन में बहुमत प्राप्त हो जायेगा. भाजपा ने अभी राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों के बारे में निर्णय नहीं किया है, हालांकि सूत्रों ने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों को उच्च सदन में प्रवेश दिया जा सकता है. पार्टी कुछ उच्च सदन के लिए प्रवक्ताओं के नाम पर भी विचार कर सकती है.
इस संबंध में पार्टी महासचिव अनिल जैन, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, पी. मुरलीधर राव, राम माधव को प्रमुख दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है.