18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : विष्णुगढ़, हजारीबाग निवासी शख्स की ट्रेन से कटकर मौत

जयनगर (कोडरमा) : धनबाद गया रेलखंड के हिरोडीह स्टेशन के निकट रविवार की सुबह रेल पटरी के बीच दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतकों में से एक शव की पहचान हुई है, जबकि समाचार लिखे जाने तक एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. आशंका जताई जा रही है कि एक्सप्रेस […]

जयनगर (कोडरमा) : धनबाद गया रेलखंड के हिरोडीह स्टेशन के निकट रविवार की सुबह रेल पटरी के बीच दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतकों में से एक शव की पहचान हुई है, जबकि समाचार लिखे जाने तक एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. आशंका जताई जा रही है कि एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है.
सूचना के बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. हालांकि, दोनों की मौत ट्रेन से कटने से हुई है या मामला कुछ और है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे हिरोडीह स्टेशन पर पहुंचे कुछ लोगों ने रेल पटरियों के बीच में दो लोगों का शव देखा. इसके बाद सूचना रेलवे के पदाधिकारियों को दी गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया.
घटना स्थल पर पड़े एक थैला की तलाशी में रेल पुलिस को दोनों मृतकों में से एक का मतदाता परिचय पत्र बरामद हुआ है. इससे उसकी पहचान 39 वर्षीय कुंजलाल महतो पिता कली महतो निवासी ग्राम अलखरी खुर्द, पोस्ट अचल जामू, थाना विष्णुगढ जिला हजारीबाग के रूप में हुई है. जबकि एक अन्य 65 वर्षीय व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो सकी है.
मौके पर मौजूद कुछ लोगों के अनुसार अहले सुबह हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन से हड़बड़ी में उतरने के कारण यह धटना घटित हुई है. पैसेंजर ट्रेनों का समय होने के कारण शव को देखने के लिए लोगों की भीड लगी रही. हालांकि, घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं होने के कारण मामला स्पष्ट नहीं हो सका है. जीआरपी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें