मुंबई : बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इससे पहले ही महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘न जाने क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है.’ हालांकि श्रीदेवी के निधन के बाद बिग बी अमिताभ ने कोई और ट्वीट नहीं किया.
T 2625 – न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2018
श्रीदेवी के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गयी. फिल्म स्टार से लेकर राजनेता तक सभी श्रीदेवी के निधन के बाद प्रतिक्रियाएं देने लगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेताओं ने इसे अपूरणीय क्षति बताया. वहीं पूरा बॉलीवुड भी इस खबर से सदमे में है और सभी अपनी संवेदनाएं सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म स्टार श्रीदेवी की मौत से दुखी हूं. वह लाखों फैंस का दिल तोड़ कर गयी हैं. उनकी ‘लम्हे’ और ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी फिल्में दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं. उनके परिजनों और करीबी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’
Shocked to hear of passing of movie star Sridevi. She has left millions of fans heartbroken. Her performances in films such as Moondram Pirai, Lamhe and English Vinglish remain an inspiration for other actors. My condolences to her family and close associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 25, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेत्री के निधन पर शोक प्रकट किया. पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक निधन का दुख है. वह फिल्म जगत की दिग्गज अदाकारा थी, जिन्होंने अपने लंबे करियर में विभिन्न प्रकार के रोल अदा किये और यादगार पल छोड़े. इस दुख भरे समय में उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2018
केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया, ‘भारतीय सिनेमा की लीजेंड श्रीदेवी की अचानक निधन से स्तब्ध हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रशंसकों और परिवार के लोगों को शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति..’ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, ‘ एक बहुभाषी अभिनेत्री के रूप में, खासकर तेलूगु में वह काफी पसंदीदा अभिनेत्री बनीं. अपनी अद्वितीय अभिनय क्षमता के कारण वह भारत के लिए गौरव की बात.’
Shocked to hear about the sudden demise of #Sridevi ji, a legend of Indian Cinema. May god give peace to her soul & strength to family, friends and fans. ॐ शांति 🙏
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) February 25, 2018
क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘श्रीदेवी के निधन से स्तब्ध हूं. परिवार के लिए हार्दिक संवेदनाएं.’ अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘श्रीदेवी के निधन के बाद शब्दों से परे स्तब्ध हूं. कई सालों तक कईयों का सपना रहा कि उनके साथ स्क्रीन साझा करें. उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं.
Shocked to hear about the demise of #Sridevi ji .Heartfelt Condolences to the family. Om Shanti !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 25, 2018
Shocked beyond words to hear about the sad and untimely demise of #Sridevi. A dream for many, had the good fortune of sharing screen space with her long ago and witnessed her continued grace over the years. Thoughts and prayers with the family. RIP 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 25, 2018
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘बहुमुखी अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से गहरा दुख हुआ. हिंदी सिनेमा में उनका योगदान अनोखा है और आने वाली पीढ़ियों में याद किया जायेगा. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदना.’ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, ‘अनुभवी अभिनेत्री, पद्मश्री श्रीदेवी जी की असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ है. एक बहुमुखी और मशहूर अभिनेत्री, उसके साथ फिल्मों में एक शानदार युग का अंत है. शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं.’
Deeply saddened by the untimely demise of versatile actor #Sridevi. Her contribution to Hindi cinema is unparallel and will be remembered for generations to come. My condolences to her family and countless admirers.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 25, 2018
Deeply saddened by the untimely demise of veteran actress, Padma Shri awardee #Sridevi ji. A versatile and celebrated actress, her passing marks the end of an illustrious era in films. My condolences to the bereaved family and legions of fans.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 25, 2018
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से दुखी हूं. अपने पूरे करियर में उन्होंने बहुमुखी प्रदर्शन के माध्यम से लाखों लोगों के दिलों को छुआ. परिवार और प्रशंसकों के लिए मेरी गहरी संवेदना.’ केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, ‘श्रीदेवी जी के अचानक निधन के बारे में पता चलते ही गहरा दुख हुआ. भगवान उनके परिवार और शुभचिंतकों को इस नुकसान को सहन करने की ताकत दे.’
Saddened by the untimely demise of actress #Sridevi. Through versatile performances in her entire career she touched the hearts of millions of people. My deepest condolences to the family and fans.
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 25, 2018
Shocked and deeply saddened to know about the sudden demise of #Sridevi ji.May God give her family and well wishers the strength to bear this loss. May her soul rest in peace. My sincere condolences
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) February 25, 2018
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘ मेरे पास यह व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं. हम उन्हें देखकर बड़े हुए. यह पचा जाना मुश्किल है कि अब वह हमारे साथ नहीं हैं. उनके परिवार के लिए मेरी सबसे हार्दिक संवेदना.’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया, ‘श्रीदेवी जी के अचानक निधन से गहरा दुख हुआ. एक वर्ग और बहुमुखी अभिनेत्री, उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं कीं जो हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेगी. भगवान उनकी आत्मा और शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.’
I have no words to express how i feel. We have grown up seeing her. It is difficult to digest that she is not with us. My heartiest condolences to her family: Sachin Tendulkar on #Sridevi. pic.twitter.com/FEl2nTYoqi
— ANI (@ANI) February 25, 2018
Deeply saddened by the sudden demise of #Sridevi ji. A class and versatile actress, she performed several memorable roles that will always remain etched in public memory. May god give peace to her soul & strength to her family to bear this irreparable loss.
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 25, 2018