नयी दिल्ली : श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि यह स्वीकार कर पाना मुश्किल है कि यह दिग्गज अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं है. श्रीदेवी का कल देर रात दुबई में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने के लिए अपने परिवार के साथ वहां गयी थी. वह 54 बरस की थी.
तेंदुलकर ने रविवार को यहां तीसरी आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नयी दिल्ली मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, ‘यह काफी दुखद है. जब मैं सुबह उठा और इसके बारे में पढ़ा… यह बेहद दुखद है. मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि हम सभी उन्हें देखते हुए बड़े हुए और अचानक यह सुनना कि वह हमारे बीच नहीं है, इसे स्वीकार कर पाना मुश्किल है.’
उन्होंने कहा, ‘उनके परिवार के प्रति और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है.’ मैराथन के बारे में तेंदुलकर ने कहा, ‘दिल्ली हमेशा प्रतिस्पर्धी रही है और अन्य मैराथन कहीं भी हो, यहां हिस्सा लेने वालों की संख्या दोगुनी होती है. हमें यहां जो प्रतिक्रिया मिली वह बेजोड़ है और यह साफ तौर पर जागरूकता को दिखाता है कि लोग खाकर सिर्फ बैठना नहीं चाहते. वह कड़ी मेहनत करके कैलोरी घटाना चाहते हैं और यही स्वस्थ और फिट जीवनशैली है.’
उन्होंने कहा, ‘हम भारत को फिट और स्वस्थ बनाने के संदेश को फैलाना चाहते हैं. यहां एचआईवी पीड़ितों, कुछ दिव्यांगों, व्हील चीयर पर बैठे लोगों ने हिस्सा लिया. कुल मिलाकर किशोरों से लेकर 70 साल के लोगों ने इसमें हिस्सा लेकर इसे विशेष जश्न बना दिया और मैं उम्मीद करता हूं कि यह ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा.’