11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुआर्स की लापता किशोरी गाजियाबाद में मिली

कई महीने पहले बीरपाड़ा के बागान से गायब हुई थी नौकरी दिलाने के नाम पर ले जाया गया था जिला पुलिस ने चाइल्ड लाइन की हिफाजत में दिया जलपाईगुड़ी : डुआर्स से लापता एक किशोरी दिल्ली के पास स्थित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिली है. फिलहाल किशोरी को कोतवाली थाना पुलिस ने जलपाईगुड़ी चाइल्ड […]

कई महीने पहले बीरपाड़ा के बागान से गायब हुई थी

नौकरी दिलाने के नाम पर ले जाया गया था
जिला पुलिस ने चाइल्ड लाइन की हिफाजत में दिया
जलपाईगुड़ी : डुआर्स से लापता एक किशोरी दिल्ली के पास स्थित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिली है. फिलहाल किशोरी को कोतवाली थाना पुलिस ने जलपाईगुड़ी चाइल्ड लाइन के हाथों सौंप दिया है. चाइल्ड लाइन की सदस्य अपर्णा भट्टाचार्य ने कहा कि जलपाईगुड़ी सीडब्ल्यूसी किशोरी की हिफाजत लेने के लिए तैयार नहीं है, तो उसे अलीपुरद्वार सीडब्ल्यूसी को हस्तांतरित कर दिया जायेगा अथवा रविवार को गोपालपुर चाय बागान में बीरपाड़ा थाना के माध्यम से उसे परिवार के लोगों को सौंप दिया जायेगा.
पिछले सप्ताह गाजियाबाद थाना पुलिस ने सड़क पर टहलते हुए इस नाबालिग को देखा था. उसके बाद उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे अपनी हिफाजत में लिया. पूछताछ से यह जानकारी मिली कि चाय श्रमिक परिवार की इस लड़की को कई माह पहले बीरपाड़ा थाना के गोपालपुर चाय बागान से नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली लाया गया था. काम के दौरान उस पर काफी अत्याचार होते थे. अत्याचार से तंग आकर वह एक दिन मानव तस्करों के गुप्त ठिकाने से भाग आयी और
सड़क पर इधर-उधर टहल रही थी. जलपाईगुड़ी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य सुबोध भट्टाचार्य ने बताया कि शुक्रवार रात को उन्होंने जिला पुलिस के अनुरोध पर गाजियाबाद पुलिस से किशोरी को साथ लाने के लिए कहा था. हालांकि कानूनी औपचारिकताओं के अभाव में इस काम में बाधा आ रही थी. नियम है कि किसी भिन्न राज्य से मुक्त कराये गये किसी शिशु या नारी का हस्तांतरण करने के लिए संबंधित राज्य या जिले की सीडब्ल्यूसी को लिखित रूप से जानकारी देनी होती है. इसके अलावा किशोरी से संबंधित मेडिकल और केस स्टडी रिपोर्ट नहीं थी. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि उन्होंने किशोरी को हिफाजत में लेकर जलपाईगुड़ी चाइल्ड लाइन को हस्तांतरित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें