15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी ने तमिलनाडु में शुरू की रियायती ”अम्मा दोपहिया” योजना

चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की 70वीं जयंती के मौके पर कामकाजी महिलाओं के लिए रियायती दर पर स्कूटर योजना की शुरुआत की. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. मोदी द्वारा […]

चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की 70वीं जयंती के मौके पर कामकाजी महिलाओं के लिए रियायती दर पर स्कूटर योजना की शुरुआत की. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

मोदी द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत कामकाजी महिलाओं को दो पहिया वाहन की खरीद पर 50 फीसद रियायत दी जायेगी और इसकी अधिकतम सीमा 25 हजार रुपये होगी. उन्होंने इस योजना का लाभ हासिल करनेवाली पांच महिलाओं को चाबी और पंजीकरण प्रमाणपत्र की प्रति सौंपी. उन्होंने जयललिता की 70वीं जयंती समारोह के मौके पर 70 लाख पौधरोपण अभियान की भी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ये दोनों अभियान महिला सशक्तीकरण और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में अहम कदम साबित होंगे. उन्होंने कहा, ‘जब हम परिवार में महिलाओं को सशक्त करते हैं, तो हम पूरे घर को सशक्त बनाते हैं. जब हम महिलाओं को शिक्षित बनाते हैं, तो हम यह सुनिश्चित करते हैं कि पूरा परिवार शिक्षित है.’ उनकी अच्छी सेहत पूरे परिवार को स्वस्थ रखती है. उन्होंने कहा, ‘जब हम उसका भविष्य सुरक्षित रखते हैं तो हम पूरे घर का भविष्य सुरक्षित करते हैं.’

इस मौके पर पलानीस्वामी ने अपने संबोधन में मोदी से अनुरोध किया कि वह कावेरी प्रबंधन बोर्ड और कावेरी जल नियामक समिति का गठन करें जैसा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया था. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के मुताबिक कि अब तक 3,36,103 महिलाओं ने इस योजना के तहत आवेदन किया है जिनकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें