केपटाउन : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांचवें और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराकर शृंखला 3-1 से जीत ली. मिताली राज की अगुवाई में भारत ने वनडे शृंखला 2-1 से जीती थी.
टी20 शृंखला में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की और दक्षिण अफ्रीका में दोनों प्रारुपों में शृंखला जीतने वाली पहली महिला टीम बन गई. मिताली ने 50 गेंद में 62 रन बनाये जबकि युवा जेमिमा रौद्रिगेज ने 34 गेंद में 44 रन की पारी खेली.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीकी टीम 18 ओवर में 112 रन पर आउट हो गई. छह साल बाद भारतीय टीम में लौटी अनुभवी रुमेली धर ने वापसी के बाद अपने दूसरे ही मैच में चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये.
शिखा पांडे ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिये जबकि बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इस जीत से यह भी साबित हो गया कि वनडे विश्व कप में उपविजेता रही भारतीय टीम का प्रदर्शन कोईतुक्का नहीं था. उसके बाद भारत की यह पहली शृंखला थी और आम तौर पर टी20 प्रारुप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाली भारतीय टीम की जीत काफी खास रही.
चार पारियों में 192 रन बनाने वाली मिताली को प्लेयर आफ द मैच और प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया. उन्होंने कहा, शुरूआत में दिक्कतें आई लेकिन बाद में इस विकेट पर शाट खेलना आसान हो गया. रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है.
कप्तान हरमनप्रीत ने कहा , हम 20 रन पीछे रह गए थे लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मिताली दी और जेमी ने उम्दा बल्लेबाजी की और शिखा, पूनम यादव ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. मिताली ने 17 बरस की जेमिमा के साथ दूसरे विकेट के लिये 98 रन जोड़े.