एक रिपोर्ट में समुद्र महल मेंनीरव मोदी के छह फ्लैट की कीमत 900 करोड़ बतायी गयी है
मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने आज नीरव मोदी की 21 संपत्तियों को जब्त किया है. इसमें मुंबई के वर्ली में समुद्रमहल अपार्टमेंट में स्थित उसका फ्लैट भी है. समुद्र महल में कई बड़ी हस्तियों के फ्लैट हैं, जिनमें बड़े कारोबारी, बैंकर्स आदि शामिल हैं. इडी के बयान में कहा गया कि समुद्र महल में जब्त किये गये नीरव मोदी के फ्लैट की कीमत 15.45 करोड़ रुपये है. हालांकि जांच एजेंसी के इस मूल्यांकन से इतर बाजार में इसकी कीमत कई गुणा अधिक बतायी जाती है. पंजाब नेशनल बैंक के 11, 500 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और उसकी पत्नी अमीमोदी के इस अपार्टमेंट में कुल छह फ्लैट बताये जाते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इनकम टैक्स के एक बड़े अफसर के हवाले से लिखा गया है कि अकेले समुद्रमहल में उसके फ्लैट की कुल कीमत 900 करोड़ रुपये है और प्रत्येक फ्लैट 150 करोड़ रुपये मूल्य की है.
इकोनामिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, समुद्र महल मेंअनिल अग्रवाल, हर्ष गोयनका, अशोक आडवाणी,इन्फाेसिस संस्थापक नारायण मूर्ति व बैंकर राणा कपूर जैसी बड़ी हस्तियों की संपत्ति हैं.
समुद्र महल 28 माले की समुद्र के सामने स्थित एक आवासीय बिल्डिंग हैं. इस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल कीथी. यह याचिका इस अपार्टमेंट के सामने निर्माणाधीन एक दूसरे अपार्टमेंट पर रोक लगाने के लिए दाखिल की गयी थी. समुद्रमहल को-आॅपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी ने अपनी याचिका में कहा था कि नयी बिल्डिंग के निर्माण में नार्म का पालन नहीं किया जा रहा है आैर उसे 24 मीटर की ऊंचाई तक व छह-सात माले के निर्माण की अनुमति मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.