20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में 90,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कोरियाई कंपनी

मथुरा : कोरिया की वर्ल्डबेस्टेक कंपनी ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं में 90,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का एेलान किया है. वर्ल्डबेस्टेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष केके किम ने कहा कि कंपनी यह निवेश गैस आधारित बिजली संयंत्रों, कोल्ड स्टोरेज तथा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निवेश […]

मथुरा : कोरिया की वर्ल्डबेस्टेक कंपनी ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं में 90,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का एेलान किया है. वर्ल्डबेस्टेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष केके किम ने कहा कि कंपनी यह निवेश गैस आधारित बिजली संयंत्रों, कोल्ड स्टोरेज तथा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निवेश योजना का ब्योरा देते हुए किम ने कहा कि हम मथुरा में गैस आधारित बिजली संयंत्र और अन्य संबंधित कंपनियां स्थापित करेंगे. इससे मथुरा और आसपास के जिलों के आलू उत्पादों की समस्या हल हो सकेगी.

इसे भी पढ़ेंः Airtel ने हाई स्पीड नेटवर्क और 5जी के लिए दक्षिण कोरियार्इ कंपनी एसके टेलीकॉम से किया करार

उन्होंने कहा कि कंपनी का इरादा गैस बिजली संयंत्र, खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों तथा कोल्ड स्टोरेज के क्षेत्र में 90,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का है. कोरिया की कंपनी लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन में भी शामिल हुई थी. मुख्यमंत्री शनिवार को मथुरा में थे. कंपनी के अधिकारियों को यहां मुख्यमंत्री के साथ बैठक के लिए बुलाया गया था.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोरियाई निवेशकों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उन्हें हरसंभव मदद देगी और वह अपनी निवेश योजना को लेकर आगे बढ़ें. उन्होंने राज्य के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा और अधिकारियों को भी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें