पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू नेता एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कुमार मणिभूषण निषाद उर्फ राजू निषाद की सड़क हादसे में निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात सामाजसेवी एवं राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपरूणीय क्षति हुई है. वे मुजफ्फरपुर जिला के निवासी थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा उनके परिजनों, प्रशंसकों एवं अनुयाइयों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. गौर हो कि पटना से सटे मसौढी में एक सड़क हादसे में जदयू नेता मणिभूषण उर्फराजू निषाद की मौत हो गयी. जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है किराजू निषाद गया से अपने पिता के श्राद्धकर्म का पिंडदान कर के वापस पटना लौट रहे थे. इसी दौरान धनरूआ के सिराधी पर गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रैक्टर में कार टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि परिवार के सभी सदस्यों को चोट लगी. इस हादसे में घायल हुए मणिभूषण की मौत हो गयी जबकि गंभीर अवस्था में चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मणिभूषण निषादजदयू के निषाद प्रकोष्ठ नेता के जिलाध्यक्ष थे और अभी प्रदेश में बड़े पद पर कार्यरत थे. इस घटना के बाद जदयू के पटना पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया.