Advertisement
झारखंड : जानिए क्यों जैक ने 60 शिक्षकों को किया ब्लैकलिस्टेड और क्या कर सकता है कारवाई
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट के मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी करनेवाले 60 शिक्षकों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. सभी शिक्षकों को तीन वर्ष के लिए उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य से बाहर कर दिया गया है. मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड करने के प्रस्ताव को जैक की परीक्षा समिति […]
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट के मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी करनेवाले 60 शिक्षकों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. सभी शिक्षकों को तीन वर्ष के लिए उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य से बाहर कर दिया गया है.
मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड करने के प्रस्ताव को जैक की परीक्षा समिति ने शुक्रवार को अपनी स्वीकृति दे दी. परीक्षा समिति की बैठक झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले शिक्षकों का नाम जैक अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा.
इसके अलावा सरकारी हाइस्कूल व प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों का नाम कार्रवाई के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा. इसके अलावा इंटर कॉलेज व स्थापना अनुमति हाइस्कूल के शिक्षकों पर जैक अपने स्तर से कार्रवाई करेगा. जिन 60 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है, उनमें 45 शिक्षक मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में गड़बड़ी के दोषी पाये गये हैं.
ब्लैक लिस्टेड किये गये शिक्षकों का नाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भी भेजेगा. इन शिक्षकों को वर्ष 2018 की परीक्षा से ही मूल्यांकन कार्य से हटा दिया जायेगा. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उपाध्यक्ष फूल सिंह, परीक्षा समिति के सदस्य बासुकी यादव, डॉ प्रसाद पासवान, जैक के सचिव रजनीकांत वर्मा उपस्थित थे.
केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने को स्वीकृति : परीक्षा समिति की बैठक में मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2018 की परीक्षा में सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा के अधिनियम में किये गये संशोधन को घटनोत्तर स्वीकृति दी गयी.
पाठ्यक्रम समिति की बैठक में सिलेबस पर विचार : झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में सीबीएसइ के अनुरूप बदलाव किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की पाठ्यक्रम समिति की भी शुक्रवार को बैठक हुई. इस दौरान पाठ्यक्रम में बदलाव पर विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने की़ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नये पाठ्यक्रम को लागू करने के पूर्व एक और बैठक की जाये.
समिति के सदस्यों ने कहा कि पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए तैयार किये प्रारूप को अंतिम रूप देने से पूर्व एक और बैठक की जाये. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने जैक को कक्षा नौ से 12वीं तक के सिलेबस में सीबीएसइ के अनुरूप बदलाव करने को कहा है. बैठक में समिति के सदस्य सत्यजीत कुमार मिश्रा और योगेंद्र प्रसाद राय शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement