निर्मली (सुपौल) : एनएच 57 के पूरब लौआ मोईन बंसबिट्टी में शुक्रवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी.
साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर जब पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, तो लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 5-6 बजे जोरदार आवाज सुनाई दी. लोगों ने समझा कि किसी गाड़ी का टायर फटा है. लिहाजा लोगों ने इस आवाज पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब सुबह में स्थानीय लोग अपने खेत जा रहे थे, तो बंसबिट्टी में अर्द्धनग्न अवस्था में शव को देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दी.
चौकीदार ने मामले की सूचना थानाध्यक्ष को दी. शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि घटना बीती गुरुवार की रात को हुई प्रतीत हो रही है, जबकि घटना स्थल से सटे आम के बगीचे से गोली का खोखा व खून के छींटे मिले हैं. प्रतीत होता है कि पहले आम के बगीचे में हत्या कर दी गयी. फिर लाश को घसीट कर बंसबिट्टी में लाकर फेंक दिया