आक्रोश. सीएस की पिटाई व दुर्व्यवहार के विरोध में चिकित्सा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा
Advertisement
दोषियों की गिरफ्तरी तक ठप रहेगी आपीडी सेवा
आक्रोश. सीएस की पिटाई व दुर्व्यवहार के विरोध में चिकित्सा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा जामताड़ा : सिविल सर्जन की पिटाई मामले में जिले भर में ओपीडी सेवा अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दी गयी. सदर अस्पताल में आइएमए एवं झासा के नेतृत्व में ओपीडी के समक्ष चिकित्सक एवं कर्मियों के द्वारा धरना देकर […]
जामताड़ा : सिविल सर्जन की पिटाई मामले में जिले भर में ओपीडी सेवा अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दी गयी. सदर अस्पताल में आइएमए एवं झासा के नेतृत्व में ओपीडी के समक्ष चिकित्सक एवं कर्मियों के द्वारा धरना देकर जमकर नारे बाजी की गयी. पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की गयी. दोषियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन हाय-हाय का नारा लगाया. जब तक सिविल सर्जन के पिटाई के आरोपी को पकड़ा नहीं जाता, तब तक ओपीडी सेवा अनिश्चितकालीन के लिए ठप रहेगी.
पुलिस व जिला प्रशासन हाय-हाय के नारे लगे, इलाज के लिये भटकते मिले मरीज व परिजन
मरीजों को हुई भारी परेशानी
ओपीडी सेवा के बंद रहने से सदर अस्पताल में पहुंचे मरीजों को वापस लौटना पड़ा. कई महिलाएं जन्म प्रमाण पत्र के लिए मिहिजाम तो और कहीं से आयी थी, जिसे लौटनी पड़ी. चिकित्सकों के हड़ताल पर बैठने से कई प्रसूताओं के डिस्चार्ज में भी देर लगी. वहीं आपातकाल सेवा चालू थी. लेकिन आपातकाल में भी दोपहर 12 बजे तक चिकित्सक नहीं थे. आइएमए के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक ओपीडी सेवा बंद रहेगी.
इस जिले में एक सिविल सर्जन के साथ ऐसी घटना हो रही है और अभी तक पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है तो एक आम आदमी के लिए पुलिस की क्या भूमिका होगी. सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सेवा भी ठप कर दी जायेगी. धरना में सिविल सर्जन डॉ बीके साह, आइएमए के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, डॉ पूनम कुमारी, डॉ मंजुला मुर्मू, डॉ स्वेता, डॉ एसके मिश्रा, डॉ डीसी मुंशी, डॉ दिनेश प्रसाद, डॉ अल्फ्रेड मुर्मू के अलावे डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज सिंह, भोला शंकर गुप्ता, मनोज प्रजापति, पंकज मंडल, पंकज तिवारी, मोनाली राय सहित अनेकों मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement