15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे वकील को सरेआम पीटा

कोर्ट परिसर में मारपीट से अफरातफरी का माहौल आसपास के वकीलों की पहल पर शांत हुआ मामला गोपालगंज : कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे वकील की कुछ लोगों ने सरेआम पिटाई कर डाली. इससे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गयी. आसपास के वकीलों की पहल पर उसकी जान बची. हमलावर मारपीट के साथ अधिवक्ता को […]

कोर्ट परिसर में मारपीट से अफरातफरी का माहौल

आसपास के वकीलों की पहल पर शांत हुआ मामला
गोपालगंज : कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे वकील की कुछ लोगों ने सरेआम पिटाई कर डाली. इससे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गयी. आसपास के वकीलों की पहल पर उसकी जान बची. हमलावर मारपीट के साथ अधिवक्ता को धमकी देते हुए फरार हो गये. घटना को लेकर नगर थाने में तीन लोगों के विरुद्ध घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर के बंजारी गांव के निवासी तथा वकील अजय कुमार ओझा परिवार न्यायालय में पति-पत्नी के बीच चल रहे भरण-पोषण वाद की पैरवी करने गये थे. पीड़ित महिला के वकील की हैसियत से काम कर रहे थे.
जैसे ही वे परिवार न्यायालय परिसर के अंदर पहुंचे महम्मदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट कटहरिया गांव के विपिन प्रसाद ने संबंधित वाद में उन्हें पैरवी करने से रोका. वकील ने उसकी बात को मानने से इन्कार कर दिया तथा उनकी पत्नी संगीता देवी की ओर से वाद में पैरवी की. कुछ देर के बाद जब अधिवक्ता अजय कुमार ओझा वापस अपनी सीट पर पहुंचे तो आरोपित विपिन प्रसाद अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ उनकी सीट पर पहुंच गया तथा उनके साथ गाली-गलौज तथा मारपीट शुरू कर दी.
इस बीच उसने सरेआम अधिवक्ता को देख लेने की धमकी दी. आसपास के मौजूद वकीलों तथा आम लोगों ने विवाद को शांत कराया. इस घटना के बाद अधिवक्ता के बयान पर घटना की नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में विपिन प्रसाद के अलावा प्रीतम प्रसाद तथा भैरो प्रसाद को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें