नयी दिल्ली : भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब देगी. आज नहीं तो कल पाकिस्तान को कायराना हरकत का जवाब दिया जाएगा. ये बातें सुंजुवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कही है.
यहां चर्चा कर दें कि 10 फरवरी को जम्मू कश्मीर के सुंजुवां आर्मी कैंप पर ‘जैश ए मोहम्मद’ के आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें सेना के 6 जवान शहीद हो गये थे. हमले के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को इस दुस्साहस की कीमत चुकानी पड़ेगी.
एक साक्षात्कार में सेना प्रमुख ने कहा, कि पाकिस्तान सोच रहा है कि वो हमारे खिलाफ युद्ध लड़ रहा है जिसका उसे लाभ प्राप्त हो रहा है. लेकिन हमारे पास सर्जिकल स्ट्राइक के साथ ही कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैं. रावत ने कहा कि वो सीमा पर सीजफायर की घोषणा कर देंगे, लेकिन पाकिस्तान को इसके लिए पहले सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ को पूरी तरह से रोकना होगा. उन्होंने कहा कि भारत सीजफायर का सम्मान करना जानता है.