मिहिजाम : नगर विकास विभाग रांची के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार सिन्हा ने गुरुवार को नगर में चल रहे कई विकास के कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया. रांची से दुमका जाने के क्रम में संयुक्त सचिव ने नगर परिषद कार्यालय में कुछ समय के लिए रुके. इसके बाद उन्होंने हांसीपहाड़ी एवं मालपाड़ा में बन रहे सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया.
इसके बाद चार नंबर वार्ड के पालबगान में तैयार हो रहे पीसीसी सड़क का भी निरीक्षण किया. पालबगान में 4 लाख 57 हजार की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. निरीक्षण के समय सड़क पर ढलाई कार्य चल रहा था. 570 फीट लंबी सड़क की चौड़ाई दस फीट तय गयी थी. पर कुछ स्थान पर सड़क 12 फीट होने के कारण संयुक्त सचिव ने सड़क निर्माण का कार्य कर रहे संवदेक को सड़क 12 फीट तक पूरा करने का निर्देश दिया. ताकि सड़क के दोनों किनारे पर खाली स्थान नहीं रहे. सड़क निरीक्षण के समय नगर परिषद अध्यक्ष जयश्री देवी, वार्ड पार्षद शांति देवी, कमल गुप्ता, संवेदक साधु यादव, परियोजना पदाधिकारी आनंद दांगी आदि मौजूद थे.