11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 11 साल के अनस का कमाल, जल्द ही दुनिया भर में लोग बोलेंगे ‘ले पंगा’

II सुरेंद्र II चितरपुर : झारखंड की राजधानी रांची से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के एक 11 साल के बच्चे ने तकनीक की दुनिया में कमाल कर दिखाया है. इस छोटे से बच्चे ने एक कम्प्यूटर गेम बनाया है. बच्चे का नाम अनस दीदात है. चितरपुर के माउंट एवरेस्ट […]

II सुरेंद्र II

चितरपुर : झारखंड की राजधानी रांची से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के एक 11 साल के बच्चे ने तकनीक की दुनिया में कमाल कर दिखाया है. इस छोटे से बच्चे ने एक कम्प्यूटर गेम बनाया है. बच्चे का नाम अनस दीदात है. चितरपुर के माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के इस छात्र ने दो महीने में कम्प्यूटर गेम तैयार किया है और इसे नाम दिया है ‘ले पंगा’.

अनस ने बताया कि दूसरे बच्चों को गेम खेलते देखकर उसे खुद का गेम बनाने की तमन्ना हुई. इसके बाद उसने इस गेम को बनाना शुरू किया. आजउसकेस्कूल के बच्चे इस गेम का आनंद ले रहे हैं. अनस ‘ले पंगा’ गेम को गूगल प्ले स्टोर में अपलोड करने की तैयारी में है. एक बार यह प्ले स्टोर में अपलोड हो जाये, तो दुनिया भर में लोग इस गेम को खेल सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : मेधावी विद्यार्थियों के लिए शुरू होगी कोचिंग

तीन माह पूर्व आइआइटी कानपुर बीटेक के छात्र अमर कुमार विद्यालय में कंप्यूटर गेम की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा था कि अगर आप कोशिश करेंगे, तो खुद से गेम बना सकते हैं. इसके बाद से ही अनस ने गेम बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया. प्रधानाध्यापकसे अनुमति लेकर गेम बनाने में जुट गया. अब अनस कुछ दूसरे गेम्स व वेबसाइट बना रहा है. दोस्तों को भी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करना सिखा रहा है.

कैसे खेलें ‘ले पंगा’

सीमित समय में न्यूनतम स्कोर बनाना है. अगर आप गेम जीत जाते हैं, तो डिस्प्ले में आयेगा यू विन. इसके बाद आप गेम के नेक्स्ट लेवल पर जायेंगे. आप हार गये, तो लिखा आयेगा यू लूज. इसके बाद गेम समाप्त हो जायेगा. इस गेम में कई बॉल एक साथ नीचे गिरेंगे. आपको इसे एक कटोरे में जमा करना है. इसी प्रकार हर लेवल के बाद गेम और कठिन होता जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें