19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के साथ सुविधाओं का भी रखा जा रहा है ख्याल

वैकल्पिक रास्तों के साथ ही गाड़ियों को एंट्री पास जारी करने पर बनी बात बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को लेकर प्रशासन द्वारा लागू की गयी नयी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गुरुवार को डीएम व एसएसपी ने बीटीएमसी कार्यालय में स्थानीय विधायक, नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों व […]

वैकल्पिक रास्तों के साथ ही गाड़ियों को एंट्री पास जारी करने पर बनी बात

बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को लेकर प्रशासन द्वारा लागू की गयी नयी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गुरुवार को डीएम व एसएसपी ने बीटीएमसी कार्यालय में स्थानीय विधायक, नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों व होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की.
उनकी समस्याओं को सुना गया व सुझाव भी लिये गये. इसमें मुख्य रूप से वैकल्पिक रूट की मांग सहित गाड़ियों की एंट्री पास की मांग की गयी. बैठक में सुरक्षा के लिहाज से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी व बोधगया के हित में सुरक्षा को सर्वोपरि बताया गया. इसके साथ ही नयी ट्रैफिक व्यवस्था के कारण स्थानीय लोगों व कारोबारियों को होने वाली परेशानियों से भी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद यह निर्णय किया गया कि मुख्य सड़क में नोड वन से महाबोधि मंदिर होते कालचक्र मैदान के पूर्वी हिस्से यानी
चिल्ड्रेन पार्क तक चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी रहेगी. लेकिन, उक्त क्षेत्र में पड़ने वाले घरों में रहने वाले लोगों को एंट्री पास उपलब्ध कराया जायेगा. वैसे वैकल्पिक रास्तों को भी दुरुस्त करने की दिशा में काम जारी है. बैठक में स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत, वार्ड पार्षद मनोज कुमार, विक्की कुमार, सुमिरा गुप्ता, मुनीलाल व अन्य के साथ ही होटल एसोसिएशन बोधगया के अध्यक्ष जय सिंह, संरक्षक रणविजय सिंह, राजद के वरीय नेता व बीटीएमसी के पूर्व सचिव डॉ कालीचरण सिंह यादव व अन्य शामिल हुए.
रात नौ से सुबह पांच बजे तक मालवाहक गाड़ियों को छूट जनप्रतिनिधियों व स्टेक होल्डरों के साथ बैठक करने के बाद डीएम अभिषेक सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नयी व्यवस्था में किसी भी व्यक्ति की असुविधा का ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि महाबोधि मंदिर व बोधगया की सुरक्षा के मद्देनजर 20 फरवरी से लागू की गयी ट्रैफिक व्यवस्था के तहत कुछ क्षेत्र में चारपहिया वाहनों व बड़ी गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गयी है, पर वैसे लोगों को गाड़ियों की एंट्री पास जारी किये जायेंगे जिनका आवास उक्त क्षेत्र में आता है. इसके अलावा बाइक के परिचालन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है.
मस्जिद व मंदिरों की गाड़ियों को एंट्री पास दी जा रही है व ई-रिक्शा का किराया तय कर बोर्ड लगाया जा रहा है. डीएम ने बताया कि सभी पक्षों के सुझाव व सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया कि वैकल्पिक रास्तों को जल्द से जल्द दुरुस्त करा लिया जाये व बोधगया व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के लिये पर्याप्त व्यवस्था की जाये. इस अवसर पर एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि विभिन्न चेकिंग प्वाइंटों पर गाड़ियों की जांच की जाती रहेगी.
एसएसपी ने बताया कि नयी ट्रैफिक व्यवस्था से किसी को परेशानी नहीं होने दी जायेगी व सभी के सहयोग से बोधगया को सुरक्षित रखा जायेगा. उधर, बोधगया बंद की खबर पर डीएम व एसएसपी ने कहा कि सभी पक्षों से वार्ता के बाद भी अगर कोई बंद कराने का प्रयास करेगा तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें