Advertisement
बिहार : ….जब शरद यादव ने कहा, राज्यसभा मेरी कीमत नहीं हो सकती
पटना : पूर्व सांसद शरद यादव ने कहा कि राज्यसभा मेरी कीमत नहीं है. न ही वे राज्यसभा जाने के लिए राजनीति कर रहे हैं. प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उन्होंने सांसद पद से चार बार इस्तीफा दिया है. किसी पद के लिए किसी के साथ जाने का सवाल ही नहीं है और न […]
पटना : पूर्व सांसद शरद यादव ने कहा कि राज्यसभा मेरी कीमत नहीं है. न ही वे राज्यसभा जाने के लिए राजनीति कर रहे हैं. प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उन्होंने सांसद पद से चार बार इस्तीफा दिया है. किसी पद के लिए किसी के साथ जाने का सवाल ही नहीं है और न ही मेरा कोई लगाव है.
उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार के साथ नहीं हैं. जहां तक लालू प्रसाद के साथ रहने का सवाल है तो वे महागठबंधन के साथ हैं. जो लोग भ्रष्टाचार व चारा घोटाला के नाम पर हटने की बात कर रहे हैंमहागठबंधन के समय क्या यहमामला नहीं था? उस समय लालू प्रसाद के घर बार-बार कौन जाते थे? महागठबंधन से अलग होना जनता के भरोसे के साथ धोखा देना है और वे इसी विश्वासघात के खिलाफ हैं.
जनता से किये वादे के साथ खड़ा रहने पर मुझे अवैध रूप से संसद से निकाला गया है. चुनाव आयोग ने पार्टी की मान्यता भी दूसरे खेमे को दे दी है. ऐसे में अब उनकी नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर है. वे नयी पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए पहल कर चुके हैं. चुनाव आयोग से नाम आने के बाद वे दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन करेंगे और पार्टी की रूप रेखा तय करेंगे. वे विपक्ष की एक बड़ी शक्ति बनाना चाहते हैं. इसको लेकर वे पांच साझी विरासत का आयोजन कर चुके हैं.
शरद यादव ने कहा कि बिहार में 13 सालों से कोई नया उद्योग नहीं लगा. रेल कारखाना भी जो आया वह लालू प्रसाद की देन है. देश की हालत विकट है और गंभीर स्थिति है. पांच साल में 73 हजार करोड़ का घोटाला हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement