बांकी पंचायत स्थित तिलिगबेड़ा मोड़ पर हुई घटना
बानो : बानो थाना क्षेत्र के बांकी पंचायत स्थित तिलिगबेड़ा मोड़ के समीप सवारी गाड़ी पेड़ से टकरा कर गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि 10 लोग घायल हो गये. मृतकों में गजैना साहू, एतवारी देवी और ढाई साल का बच्चा बिपिन पाइक शामिल है.
घटना बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे घटी. बानो से बैंक का काम कर सवारी गाड़ी (मैक्सिमा) से 15 लोग हुरदा जा रहे थे. इसी क्रम में तिलिगबेड़ा के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. हुरदा निवासी गजैना साहू की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. गजैना का शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गया था. पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव गाड़ी से निकाला गया. वहीं दूसरी ओर घायल लोगों को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.