लापरवाही. सरकारी बिजली कंपनी का रवैया सुस्त
Advertisement
लक्ष्य 10 माह में 1.50 लाख कनेक्शन मिला चार महीने में केवल 731 को
लापरवाही. सरकारी बिजली कंपनी का रवैया सुस्त डीएफ व नन डीएफ एरिया में सर्वे, टोले-मुहल्ले का विद्युतीकरण व कनेक्शन देने का काम साथ-साथ हो रहा है भागलपुर : घर-घर बिजली कनेक्शन देने के लिए सरकार जहां मिशन मोड पर काम कर रही है, वहीं सरकारी बिजली कंपनी की कनेक्शन देने की चाल सुस्त है. पिछले […]
डीएफ व नन डीएफ एरिया में सर्वे, टोले-मुहल्ले का विद्युतीकरण व कनेक्शन देने का काम साथ-साथ हो रहा है
भागलपुर : घर-घर बिजली कनेक्शन देने के लिए सरकार जहां मिशन मोड पर काम कर रही है, वहीं सरकारी बिजली कंपनी की कनेक्शन देने की चाल सुस्त है. पिछले चार माह में लगभग 731 ग्रामीण परिवारों को ही कनेक्शन मिला है. अभी जबकि एक लाख 50 हजार 330 परिवारों को कनेक्शन मिलना बाकी है. ग्रामीण परिवार कनेक्शन के इच्छुक हैं. कनेक्शन देने का लक्ष्य भी 31 दिसंबर निर्धारित है मगर, अब लक्ष्य का 10 माह ही शेष बचे हैं. एेसे में यह सवाल उठ रहा है कि सरकारी बिजली कंपनी चार माह में 731 परिवारों को ही कनेक्शन दे सके हैं, तो वह बाकी के 10 माह में डेढ़ लाख इच्छुक परिवारों को कनेक्शन देकर अपने लक्ष्य को कैसे पूरा कर सकेंगे.
कनेक्शन मिला, अभी बिल भी नहीं हुआ चालू
पिछले चार माह में 731 इच्छुक ग्रामीण परिवार को कनेक्शन तो मिल गया है, उसमें से कुछ परिवार का बिल चालू हुआ है तो ज्यादातर की अभी बिलिंग की प्रक्रिया में है. बिजली बिल चालू नहीं हो सका है.
विद्युत विहीन टोले-मुहल्ले में नहीं लग सका है बिजली-तार और ट्रांसफॉर्मर
भले ही जिले के सभी राजस्व गांवों में बिजली पहुंच गयी है मगर, इसके ज्यादातर टोले-मुहल्ले अभी भी विद्युत विहीन है. कनेक्शन से वंचित डेढ़ लाख ग्रामीण परिवारों के ज्यादातर इलाके में बिजली-तार और ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सके हैं.
सभी से कर चुके हैं गुजारिश
बिजली का तार-पोल व ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए बिजली से वंचित टोले मुहल्ले के लोगों ने न केवल सरकारी बिजली कंपनी से, बल्कि क्षेत्रीय विधायक से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों से गुजारिश कर चुके हैं, लेकिन उनकी इस समस्या का समाधान सालों बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है.
लक्ष्य पूरा करने के लिए इंजीनियरों को लगाया
घर-घर बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकारी बिजली कंपनी ने इंजीनियरों को भी इस काम में लगा दिया है. अभी तक इस योजना पर एसबीपीडीसीएल के प्रोजेक्ट सेक्शन ही काम रहे थे. दरअसल, असिस्टेंट व जूनियर इंजीनियर का जुड़ाव सीधे तौर पर टोले-मुहल्ले से है.
जानें, चार माह में बीपीएल परिवार के कनेक्शन का फिगर
अक्तूबर 2017
नवंबर 2017
दिसंबर 2017
जनवरी 2018
जानें, महत्वपूर्ण बातें
स्टेट प्लान के तहत घर-घर दिया जा रहा है बिजली कनेक्शन
दिसंबर 2016 से योजना पर चल रहा काम
चार माह में 731 ग्रामीण परिवार को मिल सका है कनेक्शन
कनेक्शन मिलने वाले ग्रामीण परिवारों में सभी की नहीं हो सकी है बिलिंग
एक लाख 50 हजार 376 ग्रामीण परिवार को (डीएफ व नन डीएफ एरिया)कनेक्शन मिलना बाकी है.
कनेक्शन देने का लक्ष्य है 31 दिसंबर 2018
बिजली निजीकरण के चलते डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी (डीएफ) एरिया में विद्युतीकरण कार्य अटका रहा. नन डीएफ एरिया में विद्युतीकरण कार्य इनरगो कंपनी नहीं कर सका. दूसरी कार्य एजेंसी विकरान इंजीनियरिंग एंड एक्जिम से विद्युतीकरण व ग्रामीण परिवारों को कनेक्शन देने का काम लिया जा रहा है. यह कंपनी सर्वे के साथ-साथ टोले-मुहल्ले का विद्युतीकरण कर रही है और ग्रामीण परिवारों को कनेक्शन भी दे रही है. सप्लाई के इंजीनियरों को भी लगाया गया है. कार्य में तेजी आयेगी. 31 दिसंबर तक लक्ष्य पूरा हो जायेगा.
सुनील गावस्कर
कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट), एसबीपीडीसीएल, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement