कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कटाक्ष किया है. श्री चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि न खायेंगे और न ही खाने देंगे. अब प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं. नीरव मोदी को लेकर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान के संबंध में श्री चटर्जी ने कहा कि आरबीआइ कोई स्वतंत्र नियामक नहीं है. इस कारण आरबीआइ पर दोषारोपण ठीक नहीं है.
आरबीआइ पंजाब नेशनल बैंक को दोष दे रहा है. केवल दोषारोपण का खेल चल रहा है. इस भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी सरकार को लेनी होगी, क्योंकि नीति निर्धारक सरकार ही है. पूरी घटना के लिए सरकार दोषी है.