बहरागोड़ा के शाखा मैदान में होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम 24 को
Advertisement
26 जोड़ियों ने सामूहिक विवाह के लिए करायी रजिस्ट्री
बहरागोड़ा के शाखा मैदान में होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम 24 को अभिभावकों को अपने रिश्तेदारों को भी बुलाने को कहा गया बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के शाखा मैदान में 24 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा. इसमें रजिस्ट्री के लिए मंगलवार को जिला परिषद के डाक बंगला में 26 जोड़ियों के फॉर्म भरे गये. मौके पर […]
अभिभावकों को अपने रिश्तेदारों को भी बुलाने को कहा गया
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के शाखा मैदान में 24 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा. इसमें रजिस्ट्री के लिए मंगलवार को जिला परिषद के डाक बंगला में 26 जोड़ियों के फॉर्म भरे गये. मौके पर सभी जोड़ियों के अभिभावक उपस्थित थे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. वर-वधू को उचित सम्मान के साथ विदाई दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जोड़ियों के अभिभावक विवाह कार्यक्रम में अपने रिश्तेदारों को भी बुलायें.सुबह में शोभा यात्रा निकाली जायेगी. सभी दुल्हे वीणापानी स्टेडियम में पहुंचेंगे. यहां से हजारों की भीड़ के साथ बरात निकाली जायेगी.
वधुओं को सुबह नौ बजे तक विवाह मंडप में पहुंचना है. भोज में 10 हजार लोग शामिल होंगे. जमशेदपुर की सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी ने कहा कि कन्यादान महादान है. डॉ गोस्वामी का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम करना सराहनीय है. मौके पर अधिवक्ता कंचन मिश्रा, सीडीपीओ जीरामणी हेंब्रम ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर सुदीप पटनायक, राज कुमार कर, भक्तिश्री पंडा, गौरव पुष्टि, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement