नवादा : बिहार के नवादा जिले के पनसदवा गांव में आज सुबह दबंगों ने दो महादलितों को पीटा. इसमें नीरव मांझी (50) की मौत हो गयी, जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों की पिटाई दबंगों ने शराब बनाने से इन्कार करने पर की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तथा गंभीर रूप से घायल छोटू मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष ने इस मामले में उपेंद्र यादव सहित लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.