झारखंड : जमशेदपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है. बिरसानगर थानांतर्गत विजया गार्डेन के फेज 6 के ब्लॉक नंबर 21 में मंगलवार को पति-पत्नी व एक बच्चे की लाश बरामद हुई. तीनों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. आत्महत्या के कारणों की पड़ताल करने के दौरान बिरसानगर पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक निशांत वैभव ने बिजनेस में घाटे की वजह को अपनी मौत का कारण बताया है. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. बुधवार को तीनों का अंतिम संस्कार किया जायेगा. निशांत वैभव टाटा स्टील में ठेकेदार थे. मंगलवार को निशांत व पूर्णिमा के शादी की साल के सात साल पूरे हो रहे थे. इसकी तैयारी भी घर में थी.
क्या है पूरी घटना
निशांत वैभव ने अपने पत्नी पूर्णिमा वैभव व बेटे अक्षत राज के साथ विजय गार्डेन के फ्लैट नंबर 2124 में रहते थे. उनके फ्लैट के ठीक सामने के फ्लैट में उनके पिता एनके सिंह ( टाटा स्टील से रिटायर्ड सीनियर मैनेजर ), माता तारामुनी देवी ( रिटायर्ड टीचर ) व बड़ा भाई निराला किशलय रहते थे. सोमवार की रात पूरे परिवार के लोगों ने एक साथ खाना खाया. करीब 10 बजे तक सभी ने खाना खाने के बाद घर परिवार की बातें की. इसके बाद निशांत वैभव अपने फ्लैट में पत्नी पूर्णिमा व बेटे अक्षत के साथ सोने चले गये. लेकिन सुबह में जब उनके घर का दरवाजा करीब 7 बजे तक नहीं खुला तो निशांत की मां ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन इसी दौरान देखा कि दरवाजा अंदर से बंद नहीं था बल्कि एक टेबल लगा कर सिर्फ उसे सटा दिया गया था. थोड़ा धक्का देने के बाद दरवाजा खुल गया. वह जब अंदर गयी तो पाया कि निशांत फांसी के फंदे से लटका हुआ था. दौड़ कर वह दूसरे रूम गयी तो वहां की स्थिति अौर भयावह थी.
बहू अौर पोता दोनों एक बेड पर थे, लेकिन दोनों मृत थे. दोनों का चेहरा काला पड़ गया था. उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद निशांत के पिता व भाई दोनों पहुंचे. घटना की जानकारी बिरसानगर थाने को दी गयी. कुछ देर के बाद सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, बिरसानगर थाना प्रभारी उपेंद्र और सर्किंल इंस्पेक्टर बुधराम उरांव समेत सीआइडी की टीम मौके पर पहुंची. छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जा में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दिन भर आस-पास के लोगों का तांता लगा रहा.