Advertisement
लेक्चरर बहाली की जांच करने सीबीआइ की टीम गोड्डा पहुंची
रांची/गोड्डा : जेपीएससी घोटाला को लेकर सीबीआइ व एसीबी की टीम दो दिनों से गोड्डा में है. जेपीएससी द्वारा लेक्चरर बहाली मामले में सीबीआइ की दो सदस्यीय टीम ने महिला कॉलेज पहुंच कर कागजात की जांच की. साथ ही कुछ कागजात टीम अपने साथ ले गयी है. सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच के लिए […]
रांची/गोड्डा : जेपीएससी घोटाला को लेकर सीबीआइ व एसीबी की टीम दो दिनों से गोड्डा में है. जेपीएससी द्वारा लेक्चरर बहाली मामले में सीबीआइ की दो सदस्यीय टीम ने महिला कॉलेज पहुंच कर कागजात की जांच की. साथ ही कुछ कागजात टीम अपने साथ ले गयी है.
सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच के लिए रांची से आये सीबीआइ पदाधिकारी विकास कुमार पाठक व एक अन्य के नाम बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य से करीब तीन घंटे तक आवश्यक जानकारी ली गयी.
जेपीएससी से इनकी हुई है बहाली : जानकारी के अनुसार गोड्डा कॉलेज में जेपीएससी से बहाल हुईं प्रो इंदिरा पांडेय, प्रो नरेंद्र झा व दूसरे कॉलेज में नियुक्त प्रो पीयूष बाला, राधा सिंह आदि से जुड़ी जानकारी लेने की लिए सीबीआइ की टीम गोड्डा आयी थी. महिला कॉलेज में पहले से कार्यरत प्रो इंदिरा पांडेय 2001 से 2006 तक प्रभारी प्राचार्य थीं. नरेंद्र झा अर्थशास्त्र व प्रो पीयूष बाला अंग्रेजी की प्रोफेसर थीं. 2008 में सभी की नियुक्ति जेपीएससी द्वारा की गयी थी.
2001 से 2006 तक विवि प्रतिनिधि के तौर पर गोपाल प्रासाद सिंह थे. प्रो. पांडेय को कॉलेज की ओर 25.12.2006 को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया गया था. जबकि पीयूष बाला काे 8.2.2007 व नरेंद्र झा काे 17.2.2007 को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement