पटना : ‘प्रिय नीरव मोदी, जहां हो खुश रहना, खूब तरक्की करना और कर्ज की चिंता मत करना. वो तो बैंक वाले हमलोगों से कभी न्यूनतम बैलेंस तो कभी चेकबुक खाते का बैलेंस तो कभी एटीएम रखने का दंड आदि लगाकर वसूल ही लेंगे. बैंक कमा भी रहे हैं इसी तरह से.
अभी माल्या साहब का कर्ज चुका रहे हैं, फिर तुम्हारा भी चुका देंगे. हमलोगों को तो आदत है, इस सब की. कभी-कभी तो लगता है कि हमलोग कमाते ही इसलिए हैं कि आप जैसे बड़े-बड़े लोगों को बैंकों का कर्ज भर सकें. हमलोगों का जन्म भी शायद इसलिए ही हुआ.
तुम बिल्कुल परेशान मत होना, तुम्हारे गबन का एक एक पैसा सूद के साथ बैंक को हम देशवासी वापस करके देशभक्त कहलायेंगे. जय हिंद, जय भारत’.
कुछ इसी तरह के जोक सोशल मीडिया पर रफ्तार भर रहे हैं. इसकी वजह पीएनबी घोटाला है. मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश के आंख मारने वाले वीडियो से अभी देश उबर ही नहीं सका था कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की खबर आ गयी. पंजाब नेशनल बैंक
में हुआ 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला इस साल अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है. इस घोटाले से हीरा कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया है. लेकिन वह हाथ नहीं आये हैं. बदनाम होने से पहले ही जनाब भारत से जा चुके हैं. जिस तरह बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में क्राइम हो जाने के बाद पुलिस पहुंचती थी, ठीक उसी तर्ज पर पूरी मशीनरी सक्रिय हुई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी सरकार का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. केंद्र सरकार से लेकर पंजाब नेशनल बैंक तक पर तंज कसे जा रहे हैं. ये तंज किस-किस तरह से कसा जा रहा है, आप भी पढ़िए.
सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह ट्रेंड में हैं जोक्स
‘शशि कपूर की एक फिल्म आयी थी- ‘चोर मचाये शोर’ थेथरई यह कि ‘हम डकैती करके निकल गये और तुम पकड़ भी नहीं पाये? कैसे चौकीदार हो मियां ‘.
‘जैसे ही मोदी जी सबको 15 लाख देने का सोचते हैं, कोई न कोई सब पैसे उड़ा कर भाग जाता है. अब ऐसे में वो भी क्या करें.’
‘एक मोदी जनता को कैशलेस करना चाहते थे, दूसरे मोदी ने बैंक को ही कैशलेस कर दिया.’
‘आज भारत के लालू प्रसाद यादव जी ही सच्चे जननायक और देशभक्त हैं… क्योंकि उन्होंने जेल जाना मंजूर किया पर विदेश नहीं भागे…..’
‘दो रुपये के पेन को सुतली से बांधने वाले बैंक… 11 हजार करोड़ रुपये डुबा के बैठे हैं.’
‘ब्रेकिंग न्यूज : पकौड़े बेचकर चुका दूंगा पाई-पाई – नीरव मोदी’
‘पंजाब नेशनल बैंक में घोटाला होना ही था, क्योंकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है.’